Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वनडे में Team India की बना दी Chhoti Diwali, RO-KO फेल

IND vs AUS 1st ODI: भारत को पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। वहीं, टीम इंडिया का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वनडे में Team India की बना दी Chhoti Diwali, RO-KO फेल

Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। छोटी दिवाली के दिन भारत को कंगारूओं ने करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जहां पर भारतीय बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए तरस रहे थे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लंबे-लंबे छक्के लगाए। वहीं, लगभग 5 ओवर पहले ही मैच को खत्म किया।

बारिश ने डाला खलल

बारिश से प्रभावित पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 26 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे कंगारू टीम ने 21.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

रोहित-कोहली फेल

करीब 223 दिन बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर लौटे, लेकिन उनकी वापसी मैच टीम के लिए जीत नहीं ला सकी। दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ों का बल्ला भी इस मुकाबले में शांत रहा। विराट कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। जबकि, रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।

2025 में वनडे क्रिकेट में भारत की पहली हार

साल 2025 में टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। लगातार आठ मुकाबले जीतने के बाद भारत का विजय रथ थम गया। बल्लेबाज़ों की नाकामी के बाद गेंदबाज़ी में भी टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने बिना दबाव जीता मैच

131 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ट्रैविस हेड ने पांच गेंदों में दो चौके लगाए लेकिन जल्द ही अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। मैथ्यू शॉर्ट भी सिर्फ़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, कप्तान मिशेल मार्श ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बटोरते रहे। उन्होंने 52 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। जोश फिलिप ने भी आक्रामक अंदाज में 29 गेंदों पर 37 रन जड़े, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

वहीं, पदार्पण कर रहे मैट रेनशॉ ने संयमित खेल दिखाते हुए 24 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर नाबाद 21 रन बनाए और मिशेल मार्श के साथ मिलकर टीम को 21.1 ओवर में जीत दिला दी।

 

Exit mobile version