Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup में अभिषेक शर्मा ने पहले बल्ले से मचाया धमाल; अब अफरीदी पर किया एक और वार

एशिया कप में अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। अभिषेक एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Asia Cup में अभिषेक शर्मा ने पहले बल्ले से मचाया धमाल; अब अफरीदी पर किया एक और वार

New Delhi: एशिया कप में अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। अभिषेक एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। भारत के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों की खूब कुटाई की। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला। अभिषेक ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चिढ़ जाएंगे।

अभिषेक शर्मा प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड लेने आए, तब उनसे गेम प्लान और उनकी बल्लेबाजी के बारे में सवाल पूछा गया। अभिषेक शर्मा ने कहा कि ‘मेरे सामने कोई भी बॉलर आता है या फास्ट बॉलर आता है या कोई प्रीमियम फास्ट बॉलर आता है तो मैं नहीं देखता कि कौन सामने है। मेरे माइंड में केवल यही रहता है कि मुझे पहली गेंद से ही मारना है’। अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि ‘मेरी टीम को भी मुझसे यही इंपेक्ट चाहिए’।

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खूब रन मारे हैं। 14 सितंबर को लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत ने ये मैच 7 विकेट से जीता था। भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 में फिर एक बार आमना-सामना हुआ। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए।

एशिया कप फाइनल में अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला, लेकिन टीम इंडिया के पास कई धाकड़ खिलाड़ी है, जिन्होने भारत को 5 विकेट से एशिया जीता दिया।

Exit mobile version