Site icon Hindi Dynamite News

Lamborghini Fenomeno: अब तक की सबसे तेज और लिमिटेड एडिशन सुपरकार हुई लॉन्च, जानें कीमत

Lamborghini ने मोंटेरे कार वीक 2025 में Fenomeno सुपरकार को लॉन्च किया, जो अब तक की सबसे तेज लैंबॉर्गिनी है। इसमें 1,065 हॉर्सपावर की ताकत और 350 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है। सिर्फ 30 यूनिट्स में बनी इस कार की कीमत जानिए यहां...।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Lamborghini Fenomeno: अब तक की सबसे तेज और लिमिटेड एडिशन सुपरकार हुई लॉन्च, जानें कीमत

New Delhi: ऑटोमोबाइल जगत के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट मोंटेरे कार वीक 2025 में Lamborghini ने अपनी अब तक की सबसे तेज सुपरकार Fenomeno से पर्दा उठा दिया है। इस लिमिटेड-एडिशन सुपरकार को महज 30 यूनिट्स में बनाया जाएगा, जिनमें से सिर्फ 29 यूनिट्स ही चुनिंदा ग्राहकों को बेची जाएंगी। कंपनी का दावा है कि Fenomeno अब तक की सबसे दमदार और तेज लैंबॉर्गिनी कार है। इसकी कीमत 3 मिलियन यूरो (लगभग 27 करोड़ रुपये) रखी गई है।

बेहद दमदार परफॉर्मेंस, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ

Lamborghini Fenomeno में 6.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन दिया गया है, जो 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह वही इंजन है जिसे पहले Revuelto मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया था। यह इंजन 823 हॉर्सपावर की ताकत देता है, वहीं तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स से अतिरिक्त 242 हॉर्सपावर मिलती है। कुल मिलाकर कार की टोटल पावर 1,065 हॉर्सपावर है, जो इसे सुपरकार की दुनिया में सबसे पावरफुल बनाती है।

स्पीड: 0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 2.4 सेकंड में

Fenomeno की परफॉर्मेंस आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यह कार मात्र 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 6.7 सेकंड में 200 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है, जो इसे लैंबॉर्गिनी की अब तक की सबसे तेज कार बनाती है।

सबसे तेज लैंबॉर्गिनी Fenomeno पेश

डिजाइन: फाइटर जेट से प्रेरित स्टाइल

Fenomeno का एक्सटीरियर डिजाइन फाइटर जेट से प्रेरित है। इसका चेसिस मल्टी-टेक्नोलॉजी कार्बन फाइबर से बना है, जिससे यह हल्का और मजबूत बनता है। कार में CCM-R Plus ब्रेकिंग सिस्टम और कार्बन-सिरेमिक डिस्क दिए गए हैं, जो ट्रैक और रोड दोनों पर शानदार ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं।

इसके अलावा, इसमें फोर्ज्ड सिंगल-नट रिम्स, खास ब्रिजस्टोन टायर्स, और स्पोर्ट-ट्यूनड सस्पेंशन लगाया गया है, जिससे हाई-स्पीड पर भी कार पूरी तरह नियंत्रण में रहती है।

एक विरासत की अगली कड़ी

Fenomeno केवल एक सुपरकार नहीं है, बल्कि यह Lamborghini की उस विरासत का हिस्सा है जिसमें लिमिटेड और एक्सक्लूसिव कारें शामिल होती हैं। इससे पहले Reventon, Sesto Elemento (2010), Veneno (2013), Centenario (2016), Sian (2019) और Countach (2021) जैसे मॉडल आ चुके हैं। Fenomeno उन्हीं का अगला अध्याय है।

इस सुपरकार का नाम मेक्सिको के मोरेलिया में 2002 में लड़े एक बहादुर बुल के नाम पर रखा गया है, जो लैंबॉर्गिनी की परंपरा का हिस्सा है- जहां कारों के नाम वीर बैलों पर रखे जाते हैं।

Exit mobile version