Bhilwara: दुर्गा शक्ति अखाड़ा के 9वें स्थापना दिवस पर हरी शेवा धाम में विराट हिन्दू महासभा का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पद संचालन और शस्त्र पूजन के साथ हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तेलंगाना के फायरब्रांड विधायक और हिन्दू नेता टी. राजा सिंह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “शस्त्र और शास्त्र दोनों सनातन धर्म की आत्मा हैं। हर सनातनी को आत्मरक्षा हेतु शस्त्रधारी बनना चाहिए।”
कार्यक्रम में 2100 कन्याओं को कटार दीक्षा दी गई, जो अखाड़ा परंपरा में नारी सशक्तिकरण का प्रतीक मानी जाती है। इसके साथ ही 8,000 कन्याओं के लिए भव्य कन्या भोज का आयोजन भी किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा, “हर घर में शस्त्र होने चाहिए, ताकि हमारी संस्कृति की रक्षा हो सके।” मंच पर महंत प्रकाश दास, संत मायाराम सहित अन्य संतजन भी उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी कोमल माली ने बताया कि बड़ी संख्या में दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहने उपस्थित हैं।

