Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली तबादला, प्रशासनिक गलियारों में मचा हड़कंप

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का तबादला दिल्ली कर दिया गया है। उन्हें केंद्र सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट नियुक्ति समिति ने यह फैसला लिया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली तबादला, प्रशासनिक गलियारों में मचा हड़कंप

Jaipur: राजस्थान की नौकरशाही में इस वक्त बड़ी हलचल मची हुई हैराज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली तबादला कर दिया गया हैकेंद्र सरकार ने उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमेटी ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है

सुधांश पंत की नई नियुक्ति 30 नवंबर से प्रभावी होगी, जब मौजूदा सचिव अमित यादव सेवानिवृत्त होंगेयह फैसला आते ही राजस्थान के प्रशासनिक हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया हैमाना जा रहा है कि पंत का तबादला राज्य की नौकरशाही में आने वाले बड़े फेरबदल का संकेत है

2024 में बने मुख्य सचिव

सुधांश पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उ न्हें 1 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने राज्य का मुख्य सचिव बनाया थाअपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई प्रशासनिक सुधारों को आगे बढ़ाया और अधिकारियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी

चार दिन पहले खरीदी थी कार, फिर की रेकी और हुआ धमाका; पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा

दिलचस्प बात यह है कि तबादले से एक दिन पहले ही पंत ने सीओएस (कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज) की बैठक में अफसरों से कहा था, अपना आचरण सुधारिए, जल्द एक बड़ा धमाका होने वाला हैलोग कहेंगे कि क्या सभी ऐसे ही होते हैं।” उनके इस बयान के कुछ ही घंटे बाद उनका केंद्र में ट्रांसफर आदेश जारी हो गयाइससे सचिवालय में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि क्या सुधांश पंत को पहले से इस निर्णय की जानकारी थी।

कहां हुई थी शुरुआती पोस्टिंग

सुधांश पंत की शुरुआती पोस्टिंग 1993 में जयपुर में एसडीओ के रूप में हुई थी। इसके बाद वे जैसलमेर और झुंझुनूं के कलेक्टर रहे। अपने तीन दशक लंबे करियर में उन्होंने केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं।

Delhi Blast Update: खतरे में वेस्ट यूपी, ATS ने अब तक 7 लोगों को दबोचा, पढ़ें ताजा अपडेट

गहलोत सरकार के दौरान उनका तीन बार तबादला हुआ, फिर भी उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और निष्पक्ष छवि के कारण प्रशासन में विशेष पहचान बनाई। कहा जाता है कि वे फैसले लेने में तेज़ और सख्त रुख अपनाने वाले अधिकारी हैं। राजस्थान के राजनीतिक और नौकरशाही हलकों में अब यह सवाल उठ रहा है कि उनके बाद नया मुख्य सचिव कौन होगा। इस पद के लिए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं।

Exit mobile version