कथावचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी जयपुर के ताज आमेर होटल में भव्य रूप से संपन्न हुई। लाल-गोल्डन लहंगे में दुल्हन शिप्रा ने रानी जैसी शाही छवि बनाई, जबकि दूल्हा इंद्रेश शेरवानी और राजस्थानी साफा में दूल्हा राजा बनकर आए। शादी में साधु-संत और सेलिब्रिटीज़ ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी (Img: Instagram)
Jaipur: जयपुर के ताज आमेर होटल में कथावचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। प्रसिद्ध कथावचक कृष्णचंद शास्त्री ठाकुर के पुत्र इंद्रेश और यमुनानगर की शिप्रा ने इस अवसर पर अपने परिवार और करीबी मित्रों के साथ भव्य समारोह मनाया।
दिन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ, जिसमें 100 पंडितों ने शाही रस्मों के साथ शादी कराई। शाम को आशीर्वाद समारोह में भजन और गीतों के बीच साधु-संत और सेलिब्रिटीज़ ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी।
शिप्रा शर्मा ने लाल-गोल्डन लहंगा पहनकर दुल्हन के रूप में एंट्री ली। उनके लहंगे पर गोल्डन जरी वर्क और ट्रेडिशनल बूटी पैटर्न की खूबसूरत कढ़ाई थी। कंधे पर डाले गए हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टे और गोल्ड बॉर्डर ने रॉयल लुक को और निखारा। शिप्रा ने माथे पर भारी माथापट्टी, पन्ना-चांदी की जूलरी, नथ और झुमके पहनकर रानी जैसी शान दिखाई। लाल-गोल्डन आउटफिट के साथ हरे रंग की चूड़ियों ने उनके लुक में आकर्षक कंट्रास्ट जोड़ा। उन्होंने ब्राइडल मेकअप में नैचुरल बेस, हल्का ब्लश और क्लासिक रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया, जिससे उनका लुक ओवरड्रामैटिक न होकर बेहद सुंदर दिखा।
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी, जानिए कौन हैं उनकी पत्नी? और विवाह समारोह की खास बातें
दूल्हा इंद्रेश उपाध्याय भी शाही अंदाज में नजर आए। उन्होंने जयमाला फंक्शन के लिए क्रीम-गोल्ड शेड की शेरवानी पहनी, जिस पर जरी और थ्रेड वर्क की कारीगरी की गई थी। बग्गी में सवार होकर वे वेडिंग वेन्यू पहुंचे। उनके राजस्थानी स्टाइल के साफा को मोतियों, कढ़ाई और कलगी से सजाया गया था, जिससे उनका लुक शाही और फेस्टिव लग रहा था। गले में पन्ना और मोतियों का हार और कंधे पर एम्ब्रॉयडर्ड स्टोल ने शेरवानी को और भव्य बनाया।
दिन में हुए वैदिक फेरे बेहद पारंपरिक तरीके से संपन्न हुए। इंद्रेश और शिप्रा ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इसके बाद मंगलसूत्र और सिंदूर से वैवाहिक जीवन का प्रतीक स्थापित किया गया। फेरे के दौरान शिप्रा ने ग्रीन-येलो लहंगा और लाल दुपट्टा पहनकर घूंघट किया था। वहीं दूल्हा इंद्रेश ने लाइट पीच-गोल्ड शेरवानी और हल्का कढ़ाई वाला स्टोल पहना।
स्मृति मंधाना ने शादी टलने के बाद पहली बार किया पोस्ट, गायब दिखी एंगेजमेंट रिंग; बढ़ी फैंस की चिंता
शादी समारोह में दोनों परिवारों के साथ ही कई सेलिब्रिटी भी उपस्थित थे। भजन-गीतों के बीच नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने का यह मौका बेहद खास रहा। इस भव्य शादी ने जयपुर में एक यादगार और शाही अनुभव का निर्माण किया।