Bhilwara News: सोशल मीडिया पर रील से मची सनसनी; सख्त कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति रोड पर गाड़ी लगाकर रास्ता रोककर हवा में कुछ लहराता हुआ दिख रहा हैं। रील में पीछे न्यूज चैनल की आवाज आ रही है, जिसमें एक महिला की आवाज में हवा में कट्टा लहराने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 13 November 2025, 2:09 PM IST

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति रोड पर गाड़ी रोक कर, रास्ता जामन करके हवा में कुछ लहराता हुआ दिख रहा है। इस वायरल रील में पीछे एक न्यूज चैनल की आवाज सुनाई दे रही, जिसमें एक महिला हवा में कट्टा लहराने जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। इस रील के जरिए, युवक "भीलवाड़ा के छतरपुर इलाके में" फायरिंग होने की बात कर रहा था, जिससे इलाके में सनसनी फैल जाए।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलन टॉकीज रोड का हैं। जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि रील में दिखाई गई घटनाएं पूरी तरह भ्रामक हैं और किसी पुरानी घटना को वर्तमान से जोड़कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यहां तक कि भीलवाड़ा में छतरपुर के नाम से कोई इलाका ही नहीं है। इस प्रकार की हरकतों से समाज में असंतोष और असमंजस की स्थिति पैदा होती है।

भीलवाड़ा नगर निगम में मचा बवाल, अधिकारियों पर ‘चौथ वसूली’ के आरोप से फूटा गुस्सा!

वायरल होने के चक्कर में ऐसे व्यक्ति आमजन में भ्रम, खौफ और अफवाहों का माहौल बना रहे है। रील में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे प्रशासन की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

Bhilwara News: पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर किया लड़की का ऐसा हाल; आरोपी को दी गई कठोर सजा

जनता का कहना है कि ऐसे लोगों पर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया को अफवाह व ख़ौफ़ फैलाने का हथियार न बना सके। वहीं जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौन हैं, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि आखिर भ्रामक सामग्री पर रोक लगाने के इंतजाम कब होंगे?

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे फर्जी कंटेंट पर निगरानी बढ़ाई जाए और दोषियों को उदाहरण स्वरूप कड़ी सजा दी जाए, ताकि सोशल मीडिया पर फेक रील बनाकर लोगों को गुमराह करने वालों की हिम्मत टूटे।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 13 November 2025, 2:09 PM IST