Bhilwara: जनपद में आबकारी विभाग ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। इस दौरान होटल से 17 बोतलें बियर व विभिन्न ब्रांड के पव्वे जब्त हुए। पुलिस ने होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
होटल संचालक की पहचान जैकी पिता ईश्वरलाल आसीजा, निवासी आगरा, हाल निवासी मुकाम सोलंकी टॉकीज के पास भीलवाड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर आबकारी पुलिस ने होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल से17 बोतलें बियर व विभिन्न ब्रांड के पव्वे जब्त हुए। होटल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्योतिनगर क्षेत्र में संचालित था।
जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणी जोहरी के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने दबिश देकर कार्यवाही को दिया अंजाम दिया। जिस होटल पर छापेमारी की गई उसका नाम बी टाउन है।
राजस्थान: भीलवाड़ा में अवैध शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार
➡️छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बियर और शराब की बोतलें बरामद
➡️शहर कोतवाली थाना क्षेत्र एक रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी
➡️बी टाउन नाम के होटल पर की गई कार्रवाई#Bhilwara #Excisepolice #raidrestaurant #illegalliquor pic.twitter.com/DAtWJxwr3W
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 24, 2025
प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि सूत्रों से खबर मिली कि एक होटल में अवैध शराब बिक रही है। इस सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और होटल पर छापमारी कर अवैध शराब को जब्त किया और होटल संचालक को गिरफ्तार किया। इस दौरान कई लोग मौके से भाग गए। इस मौके पर आबकारी सीआई मुकेश वैष्णव सहित आबकारी पुलिस की टीम तैनात थी।
आबकारी विभाग ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। होटल संचालक से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है…
Beta feature

