Site icon Hindi Dynamite News

एसपी का एक्शन मोड, पुरन्दरपुर थाने का औचक निरीक्षण, मिली सख्त हिदायतें, अभिलेखों से लेकर हवालात तक हुई कड़ी जांच

श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था एवं प्रशासनिक चुस्ती बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा का एक्शन मोड देखने को मिला। शुक्रवार को एसपी ने बिना पूर्व सूचना के थाना पुरन्दरपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
एसपी का एक्शन मोड, पुरन्दरपुर थाने का औचक निरीक्षण, मिली सख्त हिदायतें, अभिलेखों से लेकर हवालात तक हुई कड़ी जांच

Maharajganj:  श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था एवं प्रशासनिक चुस्ती बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा का एक्शन मोड देखने को मिला। शुक्रवार को एसपी ने बिना पूर्व सूचना के थाना पुरन्दरपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, बंदीगृह, भोजनालय आदि का विस्तार से अवलोकन किया। एसपी ने विशेष रूप से थाने में उपलब्ध रजिस्टरों की गहन जांच की, जिनमें अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर शामिल थे।

उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन और सुव्यवस्थित तरीके से संधारित हों। हवालात की व्यवस्था और वहां की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने कड़ी निगरानी की और कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।

एसपी ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें। बीट आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को विशेष निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्रों में अधिकतम समय भ्रमणशील रहें, स्थानीय संभ्रांत नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाएं तथा आम जनता की शिकायतों का शीघ्र व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर शासन और पुलिस मुख्यालय से जो भी दिशा-निर्देश जारी होंगे, उनका अक्षरशः पालन कराया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई या अनदेखी पर तत्काल जवाबदेही तय की जाएगी।

थाना प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही अब सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय माहौल संवेदनशील हो सकता है, ऐसे में पुलिस को फील्ड में सक्रिय रहना होगा।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और पूजा स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी मजबूत करने और संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने अंत में दोहराया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है, और इसमें कोई समझौता नहीं होगा।

Exit mobile version