Maharajganj News: चौकीदार के निधन पर थानेदार ने दिया कंधा, अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

चौक थाना क्षेत्र में एक मार्मिक और भावुक क्षण उस समय देखने को मिला, जब चौक थाने में तैनात रहे एक चौकीदार के निधन पर खुद थाना अध्यक्ष ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 3:55 PM IST

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र में एक मार्मिक और भावुक क्षण उस समय देखने को मिला, जब चौक थाने में तैनात रहे एक चौकीदार के निधन पर खुद थाना अध्यक्ष ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि पुलिस और आम जनता के बीच भरोसे, सम्मान और भाईचारे का एक दुर्लभ उदाहरण भी बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घिसियावन ग्राम सभा पिपरा सोनाडी निवासी चौकीदार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जैसे ही यह दुखद सूचना थाना परिसर में पहुंची, पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक चौकीदार अपने विनम्र स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव के लिए जाने जाते थे। वे लंबे समय से चौक थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते थे।

चौकीदार के निधन की सूचना मिलते ही चौक थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए दिवंगत चौकीदार की अर्थी को कंधा देकर अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। थाना अध्यक्ष का यह मानवीय कदम न केवल पुलिस विभाग के भीतर एकता और सहानुभूति का प्रतीक है, बल्कि समाज में भी पुलिस की संवेदनशील छवि को मजबूत करता है।

अंतिम यात्रा के दौरान क्षेत्र के दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से दिवंगत चौकीदार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

थाना अध्यक्ष के इस भावुक व्यावाहर की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। लोग इसे पुलिस महकमे की मानवीयता और सहयोग की भावना का प्रतीक मान रहे हैं। यह घटना यह भी दर्शाती है कि वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील दिल धड़कता है, जो अपने सहयोगियों को सिर्फ कर्मचारी नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा मानता है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 July 2025, 3:55 PM IST