Maharajganj: विद्युत विभाग ने लाइनमैनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अत्याधुनिक सेंसर युक्त हेलमेट व सुरक्षा किट का वितरण किया। यह वितरण बुधवार को सिसवा विद्युत उपकेंद्र पर उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पहल का उद्देश्य लाइन पर कार्य करते समय किसी भी अचानक होने वाली दुर्घटना से कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 6 लाइनमैनों को यह विशेष किट प्रदान की गई है।
हेलमेट में लगे सेंसर देंगे खतरे का अलर्ट
इन हेलमेट की खासियत यह है कि इनमें लगे सेंसर 1.1 केवी हाई वोल्टेज लाइन के छह फीट के दायरे में खतरा भांपते ही तुरंत अलर्ट दे देते हैं। इससे कर्मचारी सतर्क हो जाते हैं और बिजली के संपर्क में आने से होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।
अनिवार्य है सुरक्षा किट का इस्तेमाल: उपखंड अधिकारी
उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा कि, लाइन मरम्मत के दौरान सभी लाइनमैनों को इस सुरक्षा किट का उपयोग करना अनिवार्य है। यदि कोई बिना किट के कार्य करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया में महराजगंज के पिकअप चालक और कुशीनगर के मछली व्यापारी की दर्दनाक मौत
उन्होंने बताया कि दी गई किट में सेंसर व टॉर्च युक्त हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, ग्लव्स, रेडियम युक्त ड्रेस, अर्थिंग चैन सहित एक दर्जन से अधिक उपकरण शामिल हैं।