Site icon Hindi Dynamite News

Young India Country Awards 2025: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ की एक यादगार शाम, तस्वीरों में देखिए खास पल

डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने निडर और स्वतंत्र पत्रकारिता के एक दशक को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसका जश्न एक भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। इस खास अवसर पर Young India Country Awards 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रभावशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। देखिए इस शानदार शाम की एक झलक।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Young India Country Awards 2025: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ की एक यादगार शाम, तस्वीरों में देखिए खास पल

New Delhi: डाइनामाइट न्यूज़ ने 16 अक्तूबर 2025 को अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाई। इस भव्य कार्यक्रम में राजनीति, न्यायपालिका, मीडिया और लोक सेवा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। इस शाम का मुख्य आकर्षण ‘Young India Country Awards 2025’ रहा, जिसमें देश भर की असाधारण युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के Constitutional Club में किया गया, जो एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित स्थल है।

नई दिल्ली स्थित Constitutional Club में समारोह का आयोजन

इस वर्ष पुरस्कार समारोह में मुख्य रूप से महिला प्रतिभाओं का दबदबा रहा, जहां विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को उजागर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विशिष्ट अतिथि पूर्व CJI डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़, चैनल के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश, चैयरमैन रानी टिबड़ेवाल समेत कई प्रमुख हस्तियों ने ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड-2025’ के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

समारोह में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आगमन

‘Young India Country Awards 2025’ के जूरी पैनल में न्यायमूर्ति रंजना देसाई, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कोठारी, डॉ. एम.सी. मिश्रा और डॉ. चिन्मय पंड्या जैसे प्रतिष्ठित और अनुभवी व्यक्तित्व शामिल हुए।

यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स 2025 के जूरी में अनुभवी हस्तियां शामिल

समारोह की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पूर्व CJI डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया, जो ज्ञान, प्रकाश और डाइनामाइट न्यूज़ के नेतृत्व में एक दशक की निडर पत्रकारिता का प्रतीक था।

दीप प्रज्वलन

पूरी शाम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और तस्वीरों में सम्मान, तालियों और भावनाओं के पल कैद हुए। इस दौरान सैकड़ों लोग इस यादगार मौके के साक्षी बने।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने श्रोताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने संगठन की यात्रा, चुनौतियों का सामना करने और पिछले दस वर्षों में डाइनामाइट न्यूज़ की पहचान को एक नए मुकाम पर ले जाने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश

सामाजिक उद्यमी और महिला सशक्तिकरण की चैंपियन रूमा देवी को डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। रूमा देवी को स्वयं सहायता समूहों और पारंपरिक हस्तशिल्प के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के उत्थान में उनके अथक प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया।

रूमा देवी को यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया

प्रसिद्ध भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ की गरिमामयी उपस्थिति में डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। मनु भाकर को दो ओलंपिक पदक और विश्व चैंपियनशिप एवं विश्व कप में 22 पदकों सहित उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

मनु भाकर को यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स 2025 में सम्मानित किया गया

भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर और महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक विजेता दिव्या देशमुख को डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। दिव्या देशमुख व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में उपस्थित न हो पाने के कारण, एक भावपूर्ण वीडियो संदेश भेजकर आभार व्यक्त किया।

दिव्या देशमुख को यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में प्रत्येक नागरिक के सक्रिय योगदान के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के सटीक, विश्वसनीय और निडर पत्रकारिता के प्रति दशक भर के समर्पण की सराहना की।

मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का संबोधन

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने डिजिटल पत्रकारिता में मानक स्थापित करने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “साहस, दूरदर्शिता और ईमानदारी स्थायी प्रभाव डाल सकते हैं।” उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे डाइनामाइट न्यूज़ ने निडर रिपोर्टिंग को बढ़ावा दिया है और पत्रकारों की नई पीढ़ी को सच्चाई और जवाबदेही बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़

डाइनामाइट न्यूज़ ने सम्मान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में अपने विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह, पारंपरिक शॉल और गुलदस्ते भेंट किए।

विशिष्ट अतिथियों का सम्मान

डाइनामाइट न्यूज़ के कार्यकारी संपादक सुभाष रतूड़ी ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने विशेष अतिथियों, पुरस्कार विजेताओं, निर्णायक मंडल के सदस्यों और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यकारी संपादक सुभाष रतूड़ी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन

इस कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज़ टीम का भी सम्मान किया गया, जो एक दशक से निडर पत्रकारिता की रीढ़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ कार्यालय की पूरी टीम

डाइनामाइट न्यूज़ अपने दूसरे दशक में प्रवेश कर रहा है। इसकी 10वीं वर्षगांठ का जश्न और यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स 2025 खबरों को कहने की शक्ति, युवाओं की भागीदारी और महिलाओं के नेतृत्व वाली उत्कृष्टता के प्रमाण हैं। इस आयोजन ने न केवल अतीत का स्मरण किया, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रगति, अखंडता और नवाचार की दिशा में साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित भी किया।

Exit mobile version