Site icon Hindi Dynamite News

देश के जाने माने न्यायविद डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने मनोज टिबड़ेवाल आकाश को क्यों कहा अपना परम मित्र

सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर नई दिल्ली के द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अपने वेशकीमती विचारों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
देश के जाने माने न्यायविद डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने मनोज टिबड़ेवाल आकाश को क्यों कहा अपना परम मित्र

New Delhi: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली के द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ का शानदार आयोजन हुआ। इस खास अवसर पर ‘Young India Country Award 2025’ का आयोजन दिल्ली के प्रतिष्ठित द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया गया। इस समारोह में देशभर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।

गणमान्य और महानुभाव से खचाखच भरे हाल में अपने संबोधन में डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में जब नकारात्मकता बिकती है तो ऐसे समय में मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि देश की 85% आबादी 49 वर्ष से कम उम्र की है, और डाइनामाइट न्यूज़ इस युवा भारत का सशक्त प्रतिनिधि बन चुका है।

उन्होंने कहा  कि अपनी उर्जा से, कार्य की उत्सुकता से मेरे निकटतम परम मित्र मनोज टिबड़ेवाल जी उसमें गिने जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि यह केवल एक न्यूज़ चैनल नहीं है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक प्रभावशाली माध्यम है। जिसके पुरोधा मनोज टिबड़ेवाल जी है जो पत्रकारिता को नई दिशा दे रहे हैं। डॉ. चंद्रचूड़ ने सराहा कि डाइनामाइट न्यूज़ ने हमेशा देश के विकास और सामाजिक बदलाव को उजागर कर सकारात्मक पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया।

महिला नेतृत्व को लेकर उन्होंने कहा कि समारोह में तीनों पुरस्कार विजेताओं का महिला होना भारत में बदलती सोच और नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका का प्रमाण है। 

इस अवसर पर भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बतौर की-नोट स्पीकर और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल के साथ-साथ सभागार में कई लोग मौजूद थे।

इन्हें मिला यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड

कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली शूटर मनु भाकर, संघर्ष से सफलता के शिखर तक पहुंचने वाली हजारों महिलाओं की प्रेरणास्रोत एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रुमा देवी, और भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर, महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या देशमुख को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।

VIDEO | दूरदर्शन न्यूज़ छोड़ कैसे खड़ा किया डाइनामाइट न्यूज़- मनोज टिबड़ेवाल आकाश का प्रेरणादायक संबोधन

इस पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया पारदर्शी और कड़े मानकों के तहत की गई, जिसमें चार प्रमुख और प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने निर्णायक भूमिका निभाई। जूरी में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन व सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई, वरिष्ठ आईएएस संजय कोठारी, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. चिन्मय पंड्या, और एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. एम.सी. मिश्रा शामिल थे।

 

Exit mobile version