Mayday call: क्या होता है ‘Mayday call’ का मतलब? बारामती में अजीत पवार के प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने दिया था ये सिग्नल

बारामती में हुए विमान हादसे से पहले पायलट द्वारा दिए गए Mayday Call ने सबका ध्यान खींचा है। आखिर क्या होता है मेडे कॉल, कब और क्यों दिया जाता है, और कैसे यह जान बचाने में मदद करता है-इस रिपोर्ट में समझिए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 January 2026, 12:09 PM IST

New Delhi: बारामती में एक विमान हादसे की खबरों के बीच "Mayday Call" शब्द एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग से पहले पायलट ने मेडे कॉल दिया था। हालांकि हादसे और उसमें हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक पुष्टि और जांच अभी जारी है, लेकिन इस घटनाक्रम ने यह समझना जरूरी बना दिया है कि आखिर मेडे कॉल होता क्या है, कब और क्यों दिया जाता है, और इसका महत्व क्या है।

क्या होता है Mayday Call?

Mayday कॉल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आपातकालीन संकेत है। विमानन और समुद्री दोनों क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी विमान या जहाज पर जीवन-घातक संकट आ जाए। एविएशन की भाषा में यह सबसे ऊंचे स्तर का इमरजेंसी सिग्नल माना जाता है। जैसे ही पायलट "मेडे, मेडे, मेडे" कहकर रेडियो पर संदेश देता है, यह संकेत होता है कि विमान गंभीर खतरे में है और उसे तुरंत सहायता चाहिए।

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की विमान हादसे में मौत, 4 अन्य भी मारे गये, जानिये कैसे हुआ प्लेन क्रैश?

कहां से आया 'मेडे' शब्द?

'Mayday' शब्द की जड़ फ्रेंच भाषा में है। यह फ्रेंच शब्द "m'aider" (या "m'aidez") से लिया गया है, जिसका अर्थ है- "मेरी मदद करो।" चूंकि यह उच्चारण में सरल है और रेडियो संचार में आसानी से समझ में आ जाता है, इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय आपात संकेत के रूप में अपनाया गया। यही वजह है कि दुनिया के किसी भी कोने में मेडे कॉल सुनते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और संबंधित एजेंसियां अलर्ट हो जाती हैं।

मेडे कॉल कब दिया जाता है?

पायलट मेडे कॉल तभी देता है जब स्थिति बेहद गंभीर हो और जान को खतरा हो। इसमें कई हालात शामिल हो सकते हैं-

  • विमान का इंजन फेल हो जाना
  • विमान पर नियंत्रण खोने की आशंका
  • आग लगना या तकनीकी खराबी
  • अत्यंत खराब मौसम
  • किसी यात्री की गंभीर तबीयत बिगड़ना
  • इन परिस्थितियों में पायलट ATC से तत्काल प्राथमिकता मांगता है ताकि विमान को सुरक्षित उतारा जा सके और बचाव दल पहले से तैयार रहे।

मेडे कॉल कैसे काम करता है?

जैसे ही मेडे कॉल प्रसारित होती है, रेडियो फ्रीक्वेंसी पर बाकी सभी गैर-जरूरी संचार रोक दिए जाते हैं। ATC उस विमान को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। रनवे खाली कराया जाता है, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर रखी जाती हैं। इसका मकसद समय की एक-एक सेकंड बचाकर जान-माल की रक्षा करना होता है।

बारामती की घटना और मेडे कॉल

बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान बारामती तालुका में क्रैश हो गया। डीजीसीए ने पुष्टि की है कि इस हादसे में उनके निधन की खबर आई है। SP ग्रामीण पुणे संदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

अजित पवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के सार्वत्रिक चुनाव प्रचार के तहत कई सभाओं को संबोधित करना था। उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे निरावागज से शुरू होना था, इसके बाद दोपहर 12 बजे पंढरे और 3 बजे करंजेपुल में जनसभाओं को संबोधित करना था। उनका अंतिम कार्यक्रम शाम 5:30 बजे सुपा में प्रस्तावित था।

बारामती में सामने आई विमान दुर्घटना की खबरों में यह बात सामने आई है कि पायलट ने लैंडिंग से पहले मेडे कॉल दिया था। इससे संकेत मिलता है कि विमान किसी गंभीर तकनीकी या परिचालन समस्या से जूझ रहा था। हालांकि हादसे की असली वजह- तकनीकी खराबी, मौसम या कोई अन्य कारण- यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। डीजीसीए और अन्य संबंधित एजेंसियां घटनास्थल की जांच कर रही हैं।

Plane Crash: जानिये बारामती में कैसे क्रैश हुआ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन?

क्यों अहम है मेडे कॉल की समझ?

अक्सर किसी हादसे के बाद "मेडे कॉल" शब्द सुर्खियों में आता है, लेकिन इसकी गंभीरता और प्रक्रिया को कम लोग समझते हैं। मेडे कॉल केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक पूरी आपात व्यवस्था को सक्रिय करने का ट्रिगर है। यह पायलट और बचाव एजेंसियों के बीच जीवन बचाने की आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है।

इतना समझना जरूरी है कि जब भी "मेडे, मेडे, मेडे" की आवाज रेडियो पर गूंजती है, तो वह किसी बेहद नाजुक स्थिति का संकेत होती है- जहां हर पल कीमती होता है और त्वरित प्रतिक्रिया ही सबसे बड़ा सहारा बनती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 January 2026, 12:09 PM IST