Site icon Hindi Dynamite News

Weather News: उत्तर भारत में गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, आंधी-बारिश का अलर्ट; जानें पूरा अपडेट

, मौसम विभाग ने रविवार को कई क्षेत्रों में मौसम बदलने की संभावना जताई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Weather News: उत्तर भारत में गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, आंधी-बारिश का अलर्ट; जानें पूरा अपडेट

नई दिल्ली: जून का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को इन क्षेत्रों में मौसम बदलने की संभावना जताई है। कई इलाकों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम के इस अप्रत्याशित बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और कुछ समय के लिए यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्लीवासियों को इस मौसम परिवर्तन से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।

उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी के बाद राहत

वहीं उत्तर प्रदेश में शनिवार को सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, शनिवार शाम को आंधी और हल्की बूंदाबांदी ने कुछ राहत प्रदान की। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्के बादल, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। यह मौसम 5 जून तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सकती है।

हिमाचल में हुआ हिमपात

हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिले, रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रों में शनिवार सुबह हिमपात हुआ। दिन में धूप खिलने से मौसम साफ हो गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पर्यटक रोहतांग पहुंचे और बर्फबारी का आनंद लिया। कांगड़ा में सुबह तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। शिमला और सिरमौर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार रात शिमला में 3.3 मिमी, सोलन में 4.0 मिमी, कुफरी में 8.8 मिमी और पांवटा साहिब में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

कर्नाटक में प्री-मानसून बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

कर्नाटक में प्री-मानसून बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय के अनुसार, अप्रैल से अब तक अत्यधिक बारिश के कारण 71 लोगों की जान चली गई। मई में इस बार 219 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत से 197 प्रतिशत अधिक है। इसने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बारिश ने कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा की जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Exit mobile version