Video | Delhi Double Murder | खोके उठाते-उठाते थक गई पुलिस! 45 राउंड फायरिंग, हथियारों की तस्करी की टसल का देखिये खूनी खेल

राजधानी दिल्ली इन दिनों क्राइम और गैंगवार का हॉट स्पाट बनती जा रही हैं। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई जिसमे दिल्ली पुलिस की टीम मौके से खोके उठाते-उठाते थक गई। दो सगे भाइयों को सरेआम 45 गोलियों मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 December 2025, 7:48 PM IST

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों क्राइम और गैंगवार का हॉट स्पाट बनती जा रही हैं। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई जिसमे मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम मौके से खोके उठाते-उठाते थक गई। दो सगे भाइयों को सरेआम 45 गोलियों मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

अब मामले की जांच में पता चला है कि अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनसे सलीम अहमद उर्फ ​​सलीम पिस्टल, जो भारत का टॉप हथियार सप्लायर है, द्वारा चलाए जा रहे एक हथियार सप्लाई सिंडिकेट के सिलसिले में पूछताछ की थी।

चचेरा भाई हमले का मास्टरमाइंड

16 दिसंबर को मोहम्मद फजील (31) और नदीम (33) जो कथित तौर पर पिस्टल के गैंग के सदस्य थे। एक स्कूटर पर जा रहे थे, तभी तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें मार डाला। इन हमलावरों में उनका चचेरा भाई असद कुरैशी भी शामिल था, जिसे हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने क्राइम स्पाट पर पहुंचकर ग्राउंड जीरो से चश्मदीदों से बातचीत की। स्थानीय लोग घटना के बाद से ही डर के माहौल में जीने को मजबूर है, देखिये मौके से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 7:48 PM IST