देश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज के दिल्ली स्थित मुख्यालय में गुरूवार को बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स की बैठक हुई। बैठक में संस्था के विस्तार पर चर्चा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय में बोर्ड ऑफ एडवाइजरी की बैठक
New Delhi: मीडिया जगत में अपने 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश कर चुका डाइनामाइट न्यूज़ निरंतर प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। अपने नेटवर्क में तेजी से विस्तार करने के साथ ही डाइनामाइट न्यूज़ अब नये लक्ष्यों को लेकर निकट भविष्य में देश के प्रत्येक जनपद में अपनी प्रभावी और दमदार मौजूदगी दर्ज कराएगा। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निष्पक्ष, तेज़ और भरोसेमंद खबरों के माध्यम से डाइनामाइट न्यूज़ देश के सभी हिस्सों में अपनी पहुँच बनायेगा और करोड़ों पाठकों और दर्शकों को उनकी रुचि और जरूरत के अनुसार खबरें देगा।
यह विचार गुरूवार को राजधानी दिल्ली में स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय में आयोजित बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स की बैठक में लिया गया।
सीनियर जर्नलिस्ट प्रकाश चावला को पुष्पगुच्छ भेंट करती हुईं डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल
मकर संक्रांति के खास अवसर पर आयोजित इस बैठक में डाइनामाइट न्यूज़ की चैयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल ने सभी सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल IAS (Retired) दिनेश त्यागी को बुके देती हुईं
बैठक में 1981 बैच के आईएएस अधिकारी दिनेश त्यागी, सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की पूर्व सदस्य ज्योतिका कालरा, पीआईबी के पूर्व प्रिसिंपल डीजी के. एस. धतवालिया, न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के पूर्व बिजनेस एडिटर प्रकाश चावला, सीनियर कंसल्टिंग एडिटर वेद प्रकाश, एग्जीक्यूटिव एडिटर सुभाष रतूड़ी, नेशनल मार्केटिंग हेड अनुराग श्रीवास्तव, बिजनेस डिवलपमेंट हेड विकास कौशिक शामिल रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ की चैयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने किया पीआईबी के पूर्व प्रिंसिपल डीजी केएस धतवालिया का स्वागत
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने डाइनामाइट न्यूज़ के अब तक के 10 साल के शानदार सफर की समीक्षा की और आज चैनल की पहुंच, व्यूअरशिप, खबरों की गुणवत्ता और समय, सोशल मीडिया एकाउंट्स, मानव संसाधन, वित्तीय प्रबंधन और स्थिति का विश्लेषण किया।
डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय में बोर्ड ऑफ एडवाइजरी की मीटिंग
बैठक से पहले डाइनामाइट न्यूज़ की चैयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल ने बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स के सभी सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डाइनामाइट न्यूज़ की संपादकीय टीम ने सभी सदस्यों का करतल ध्वनि से अभिवादन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय में बोर्ड ऑफ एडवाइजरी की मीटिंग
मीटिंग के बाद एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने बोर्ड के सभी सदस्यों का डाइनामाइट न्यूज़ टीम से परिचय कराया। इस अवसर पर बोर्ड सदस्यों ने टीम से बातचीत की और अच्छी व एक्सक्लूसिव खबरें देने के लिए अधिक से अधिक पढ़ने की सलाह दी।
बोर्ड सदस्यों ने कहा कि आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से खबरें बेहद कम आती है या उन क्षेत्रों या लोगों को मीडिया द्वार कम कवर किया जाता है। सदस्यों ने डाइनामाइट न्यूज़ की संपादकीय टीम से ऐसे क्षेत्रों या लोगों को कवर करने का आह्वान किया।
डाइनामाइट न्यूज़ की संपादकीय टीम के साथ बातचीत करते हुए सदस्य
डाइनामाइट न्यूज़ की संपादकीय टीम ने सभी बोर्ड सदस्यों को उनकी सलाह और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
संपादकीय टीम में जय सिंह, रोहित गोयल, सौम्या सिंह, पूनम राजपूत, दीपिका तिवारी, सपना श्रीवास्तव, सुजाता बिस्वाल, सोना सैनी, करण शर्मा, आयुषी बिष्ट, यश कुमार, निशु कुमारी, भरत, रजनी, उसामा, रोहित पूनिया और कोमल पांडे शामिल थे।