Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। आरोपी रिजवी ने कांग्रेस की एक रैली के दौरान पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

New Delhi: बिहार के दरभंगा जिले में एक कांग्रेस रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने वाले युवक मो. रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया था। पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पीएम और उनकी मां पर की थी टिप्पणी

दरअसल, बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया। बता दें कि यह घटना बुधवार, 27 अगस्त को कांग्रेस और राजद द्वारा आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई, जब रैली के मंच से एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

कौन है आरोपी मो. रिजवी?

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान दरभंगा निवासी रिजवी के रूप में हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी या राजद नेता तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने दोनों नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया।

गृह मंत्री ने की निंदा

इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।”

भाजपा नेताओं के तीखे तेवरों के बाद यह मुद्दा बिहार चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक विवाद बनता जा रहा है। विपक्ष की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version