Site icon Hindi Dynamite News

Young India Country Awards जैसे सम्मान महिला सशक्तिकरण के लिए जरुरी: पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़

देश के पूर्व सीजेआई ने कहा कि भारत की आबादी में 18 साल से कम लोगों की संख्या 43 करोड़ है। देश की 85 फीसदी आबादी 49 साल ने नीचे वाले लोगों की है। 10 साल से कम आबादी 25 करोड़ की है और डाइनामाइट न्यूज़ भी 10 साल की आबादी वालों में शामिल है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Young India Country Awards जैसे सम्मान महिला सशक्तिकरण के लिए जरुरी: पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़

New Delhi: नई दिल्ली का कांस्टीट्यूशन क्लब उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ डाइनामाइट न्यूज़ की दसवीं वर्षगाठ के मौके पहुंचे।

दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा स्पीकर हॉल पूर्व मुख्य न्यायधीश की दस्तक से और भी उत्साहित हो गई। इस मौके पर पूर्व मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने देश के सबसे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ की दसवीं वर्षगाठ पर अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आयोजित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ के भव्य एवं गरिमामय समारोह का। इस खास अवसर पर देश की कई दिग्गज हस्तियां एकत्रित हुईं और समाज में बदलाव व उल्लेखनीय योगदान देने वाली विलक्षण प्रतिभाओं को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे, जबकि भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बतौर की-नोट स्पीकर कार्यक्रम में शिरकत की। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

छोटे से संबोधन में बड़ा संदेश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर पहुंचे डी वाई चंद्रचूड़ ने अपने छोटे से संबोधन में बड़ा और युवाओं को प्रेरित करने वाला संदेश दिया। समारोह को संबोधित करते हुए भारत के पूर्व न्यायाधीश डा डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि डाइनामाइट न्यूज़ के यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड के लिए चुनी गई देश की सभी प्रतिभाएं महिलाएं है। इसलिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह पहल महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। इस अभियान के लिये डाइनामाइट न्यूज और मनोज टिबड़ेवाल को शुभकामनाएं है।

 

देश के पूर्व CJI ने कहा कि भारत की आबादी में 18 साल से कम लोगों की संख्या 43 करोड़ है। देश की 85 फीसदी आबादी 49 साल ने नीचे वाले लोगों की है। 10 साल से कम आबादी 25 करोड़ की है और डाइनामाइट न्यूज़ भी 10 साल की आबादी वालों में शामिल है और अपनी ऊर्जा और कार्यकुशलता से इसको सींचने वाले मनोज टिबड़ेवाल आकाश भी उनमें से एक है।

देश की स्थिति बदल चुकी है

उन्होंने कहा कि देश की स्थिति आज बदल चुकी है। महिलाएं देश की सीमा से लेकर तमाम क्षेत्रों में कार्यरत है। वॉरशिप में महिलाएं हैं। यह बदलते देश का प्रतीक है और यह महज संयोग नहीं है। यहां भी जो पुरस्कार दिये जा रहे हैं, उनकी विजेता सभी महिलाओं ही है। इसलिये इस तरह से सम्मान और प्रोत्साहनों ने भी महिलाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा कि सही और सच्ची पत्रकारिता की वैल्यू है। जब हम सत्य की राह पर चलते हैं तो हमें सटीकता का ध्यान रखना होता है, यह पत्रकारिता पर लागू होती है।

इन्हें दिया गया सम्मान

कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली शूटर मनु भाकर, संघर्ष से सफलता के शिखर तक पहुंचने वाली हजारों महिलाओं की प्रेरणास्रोत एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रुमा देवी, और भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर, महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या देशमुख को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version