Site icon Hindi Dynamite News

Sports News: बुमराह या गिल, जानिए कौन संभालेगा भारत की टेस्ट टीम की कमान?

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Sports News: बुमराह या गिल, जानिए कौन संभालेगा भारत की टेस्ट टीम की कमान?

नई दिल्ली: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का नाम इस पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए स्थायी कप्तान की तलाश शुरू कर दी है और गिल को इस जिम्मेदारी के लिए आदर्श उम्मीदवार माना जा रहा है।

हालांकि चयन समिति ने अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि गिल अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

अगला कप्तान किसे बनाया जाना चाहिए

इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी इस पर अपनी राय दी है कि टेस्ट क्रिकेट का अगला कप्तान किसे बनाया जाना चाहिए। जाफर ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि, “मुझे लगता है कि बुमराह को कप्तान बनाना सबसे अच्छा होगा, जब तक वह यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।”

जाफर का मानना ​​है कि अगर बुमराह कप्तानी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं तो उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिए और शुभमन गिल को उपकप्तान बना देना चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह गिल पर कप्तानी का दबाव नहीं रहेगा और वह धीरे-धीरे इस भूमिका के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।

अहम टेस्ट मैचों में कप्तानी

कप्तानी की दौड़ में बुमराह का नाम इसलिए भी आता है क्योंकि उन्होंने भारत के लिए कुछ अहम टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी की थी और भारत ने वह मैच जीता था। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं हैं, क्योंकि हाल ही में उन्हें पीठ में चोट लगी थी और इससे इंग्लैंड दौरे पर उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं।

ऋषभ पंत का नाम भी चर्चा में

इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम भी टेस्ट कप्तानी के लिए सामने आया है। राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज 2-0 से जीती थी।

राहुल को भी इस भूमिका के लिए मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। वहीं, ऋषभ पंत का नाम भी चर्चा में है, क्योंकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के कारण कई लोग उन्हें भविष्य का कप्तान मान रहे हैं।

पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे

भारत की अगली टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होनी है, जिसमें कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।

Exit mobile version