Site icon Hindi Dynamite News

Sonipat Model Murder: सोनीपत में मॉडल की हत्या, टेटू से हुई पहचान, नहर में शव मिलने से सनसनी

हरियाणा के सोनीपत मे मॉडल की हत्या से हड़कंप मच गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Sonipat Model Murder: सोनीपत में मॉडल की हत्या, टेटू से हुई पहचान, नहर में शव मिलने से सनसनी

सोनीपत: हरियाणा की फेमस मॉडल शीतल की हत्या से रह तरफ हड़कंप मच गया। इसके बाद लाश को नहर में फेंक दिया गया। वह 2 दिन पहले पानीपत स्थित अपने घर से एल्बम की शूटिंग के लिए निकली थी।

सोमवार सुबह शीतल की लाश सोनीपत में खरखौदा की रिलायंस नहर से मिली। शीतल की लाश के हाथ और छाती पर बने टैटू से पहचान हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीतल की बहन नेहा ने कहा कि शनिवार, 14 जून को उसने वीडियो कॉल की थी। जिसमें उसने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड उसे पीट रहा है। वह उसे जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है।

इसके बाद कॉल कट गई। अब उसकी लाश मिली है। इससे पहले शीतल के बॉयफ्रेंड की कार भी रविवार सुबह पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में पड़ी मिली थी। जिसमें से उसे लोगों ने निकाल लिया। हालांकि शीतल उस कार में नहीं थी।

शीतल का शव बीती शाम गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ था। उसके हाथ और गर्दन पर तेजधार हथियार से वार के निशान मिले हैं। उसके हाथ और छाती पर बने टैटू से शव की शिनाख्त आज सोमवार सुबह मॉडल शीतल के रूप में हुई। मृतका शीतल पानीपत की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। खरखौदा थाना प्रभारी प्रेम सिंह हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। प्रेम प्रसंग में हत्या का शक परिवार की ओर से जताया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहन नेहा ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि शीतल 14 जून को शूटिंग पर गांव अहर में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो उसने पुलिस को शिकायत दी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दिल्ली की पैरलल नहर में एक कार डूबने की खबर पुलिस को मिली। कार में सवार युवकों को लोगों ने बचा लिया था। कार को पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर से निकलवाया।

नेहा ने बताया कि 14 जून की रात डेढ़ बजे शीतल ने उससे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की थी। इस दौरान उसने बताया था कि वह काम से निकल रही है और घर आ रही है। सुनील यहां भी पहुंच गया है और उसने उसके साथ मारपीट भी की है। उसकी गर्दन पर चोट भी मारी है। वह उसे जबरन उसके साथ चलने के बारे में कह रहा है।

Exit mobile version