Republic Day Security Alert: गणतंत्र दिवस पर हाइटेक सुरक्षा, AI की नजर और 30000 जवान से लैस होगी दिल्ली

26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 30,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों, AI स्मार्ट चश्मों, फेस रिकग्निशन सिस्टम और हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों के जरिए राजधानी को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 January 2026, 1:22 PM IST

New Delhi: 26 जनवरी 2026 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है, जिसमें AI स्मार्ट चश्मे, फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS), थर्मल इमेजिंग और हजारों CCTV कैमरे शामिल हैं, जिनकी मदद से सुरक्षा और भी मजबूत होगी।

यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियों के साथ 30,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें से करीब 10,000 जवान केवल नई दिल्ली क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे।

AI स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल

इस बार सुरक्षा बलों के जवान भारत में निर्मित AI स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेंगे, यह चश्मे सीधे पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से जुड़े होंगे जिसकी मदद से भीड़ में चलते-फिरते ही किसी भी व्यक्ति की पहचान बड़ी ही आसानी से मुमकिन है।

Republic Day 2026: दिल्ली में सुबह इतने बजे से शुरू होगी मेट्रो, कर्तव्य पथ जाने वालों के लिए विशेष इंतजाम

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि स्मार्ट चश्मे मोबाइल फोन से जुड़े होंगे। अगर किसी व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होगा तो स्क्रीन पर हरा बॉक्स दिखाई देगा, जबकि आपराधिक इतिहास होने पर लाल बॉक्स नजर आएगा।

गणतंत्र दिवस (Img- Internet)

कर्तव्य पथ पर छह-स्तरीय सुरक्षा घेरा

कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए छह स्तरों की जांच व्यवस्था लागू की गई है। परेड मार्ग और आसपास के इलाकों में बहुस्तरीय बैरिकेडिंग FRS से लैस मोबाइल वाहन और 500 से ज्यादा हाई-रिज़ॉल्यूशन AI कैमरे लगाए जा रहे हैं इसके अलावा, नई दिल्ली क्षेत्र में लगभग 4,000 छतों को सुरक्षा चौकियों के रूप में चिह्नित किया गया है।

हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। कई सुरक्षा एजेंसियों के साथ मॉक ड्रिल भी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Republic Day 2026: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज, परेड देखने से पहले जान लें जरूरी नियम

भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी

बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और प्रमुख बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले सभी लोगों को विशेष सुरक्षा स्टिकर भी दिए जाएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 January 2026, 1:22 PM IST