Site icon Hindi Dynamite News

डाइनामाइट न्यूज के मंच पर जुटे राजनीति, कानून और कई क्षेत्रों के दिग्गज, एक सुर में दिया ये बड़ा संदेश

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली के द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में गुरुवार को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ का शानदार आयोजन हुआ जिसमें एक मंच के नीचे राजनीति, कानून, ब्यूरोक्रेसी और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
डाइनामाइट न्यूज के मंच पर जुटे राजनीति, कानून और कई क्षेत्रों के दिग्गज, एक सुर में दिया ये बड़ा संदेश

New Delhi: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली के द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में गुरुवार को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ का शानदार आयोजन हुआ। इस समारोह में देशभर की जानी मानी हस्तियों मौजूद रही। इस अवसर पर डाइनामाइट न्यूज के मंच के नीचे राजनीति, कानून, ब्यूरोक्रेसी और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद थे जिसमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल,  भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बतौर की-नोट स्पीकर और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल के साथ-साथ सभागार में कई लोग मौजूद थे।

गणमान्य और महानुभाव से खचाखच भरे हाल में अपने संबोधन में डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में जब नकारात्मकता बिकती है तो ऐसे समय में मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि देश की 85% आबादी 49 वर्ष से कम उम्र की है, और डाइनामाइट न्यूज़ इस युवा भारत का सशक्त प्रतिनिधि बन चुका है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल  ने कहा कि जो लोग शिद्दत से कार्य करते हैं उन्हें कायनात भी साथ देती है। जिसके  उदाहरण मनोज टिबड़ेवाल जी हैं।

उन्होंने कहा कि “मनोज टिबड़ेवाल आकाश का दूरदर्शन की प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी छोड़कर अपना न्यूज़ चैनल शुरू करना एक साहसी और प्रेरक निर्णय है। वे नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने। उन्होंने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ सकारात्मक पत्रकारिता और युवाओं को आगे बढ़ने का मंच बन चुका है।”

उन्होंने ‘Young India Country Awards’ को युवा भारत की ऊर्जा को सम्मानित करने वाली एक महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बने रहना चाहिए।

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत को 2047 तक “विकसित राष्ट्र” बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को योगदान देना होगा। यह आयोजन न केवल डाइनामाइट न्यूज़ की पत्रकारिता यात्रा का उत्सव था, बल्कि भविष्य के भारत की दिशा तय करने वाले युवाओं को प्रेरित करने वाला मंच भी बना।

इन्हें मिला यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड

कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली शूटर मनु भाकर, संघर्ष से सफलता के शिखर तक पहुंचने वाली हजारों महिलाओं की प्रेरणास्रोत एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रुमा देवी, और भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर, महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या देशमुख को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि वैसे देखा जाए तो मनोज ने अपनी उर्जा से, कार्य की उत्सुकता से मेरे निकटतम परम मित्र मनोज जी उसमें गिने जाएंगे।

VIDEO | दूरदर्शन न्यूज़ छोड़ कैसे खड़ा किया डाइनामाइट न्यूज़- मनोज टिबड़ेवाल आकाश का प्रेरणादायक संबोधन

उन्होंने कहा कि यह केवल एक न्यूज़ चैनल नहीं है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक प्रभावशाली माध्यम है। जिसके पुरोधा मनोज टिबड़ेवाल जी है जो पत्रकारिता को नई दिशा दे रहे हैं।

 

Exit mobile version