नई दिल्ली: Operation Sindoor की सफलता ने पूरे देश में एक नया जोश भर दिया है। Indian Air Force के इस सफल ऑपरेशन के बाद Prime Minister Narendra Modi ने पंजाब के जालंधर में Adampur Airbase का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के वीर जवानों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी की तारीफ की। पीएम मोदी के इस दौरे ने न सिर्फ भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया, बल्कि पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल भी खोल दी।
पाकिस्तान के दावे की पोल खुली
डाइनामइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके हमलों से आदमपुर एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन जब Prime Minister Narendra Modi आदमपुर एयरबेस पहुंचे तो हकीकत कुछ और ही बयां कर रही थी। वायुसेना का यह बेस पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत नजर आ रहा था। पीएम मोदी ने वहां से साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान के झूठे दावे सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए हैं। उनकी मौजूदगी ने दिखा दिया कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और किसी भी तरह के हमले से निपटने में सक्षम है।
PM ने वायुसेना कर्मियों से बातचीत की और उनके अदम्य साहस की प्रशंसा की। इस दौरान जवानों में काफी उत्साह देखा गया। मोदी ने इस अवसर पर कहा, “भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में आदमपुर एयरबेस की भूमिका को देश हमेशा याद रखेगा।” Adampur Airbase का सामरिक महत्व आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना का बेहद महत्वपूर्ण बेस है। यह पंजाब के जालंधर से करीब 21 किलोमीटर और पाकिस्तान सीमा से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सामरिक दृष्टि से इसका स्थान बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना स्टेशन है। यहां से मिग-29, राफेल, सुखोई-30 और मिराज जैसे अत्याधुनिक फ्रंटलाइन फाइटर जेट संचालित होते हैं। इस एयरबेस ने 1965, 1971 और Kargil wars में भी अहम भूमिका निभाई थी। ऑपरेशन सिंदूर में भी आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरने वाले विमानों ने पाकिस्तान के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया था। इस एयरबेस की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां से पाकिस्तान में काफी अंदर तक सटीक हमले किए जा सकते हैं।
पीएम मोदी का अचानक दौरा क्यों?
Prime Minister Narendra Modi आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सीधे Adampur Airbase पहुंचे। यह दौरा न सिर्फ वायुसेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए था, बल्कि वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज करने का भी एक जरिया था। प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने यह संदेश दिया कि भारत अपने सैन्य ठिकानों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है।
जवानों का मनोबल बढ़ा, पाकिस्तान को सीधा संदेश
आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री के पहुंचने से वहां मौजूद जवानों का मनोबल बढ़ा। Operation Sindoor की सफलता के बाद जवानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अपने संबोधन में PM ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा और किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देगा।