संसद का शीतकालीन सत्र अब अपने पांचवें दिन में पहुंच चुका है, और यह सत्र विपक्ष और सरकार के बीच तीखे टकराव का केंद्र बन चुका है। विपक्ष की ओर से महाभियोग प्रस्ताव और कई अन्य मुद्दों पर तीखी बहस जारी है, जबकि सरकार अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

संसद शीतकालीन सत्र में हंगामा (फोटो सोर्स- गूगल)
पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि रूस के साथ किन-किन अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आज का 23वाँ भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन भारत-रूस सहयोग के विविध पहलुओं पर व्यापक चर्चा का एक अवसर था। हमने अपने व्यापार और निवेश संबंधों में विविधता लाने के लिए 2030 तक एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति व्यक्त की है। हमने कनेक्टिविटी में सुधार, जहाज निर्माण, कौशल, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा की।"
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स की खराब स्थिति पर जोरदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंपनियों का 10 मिनट डिलीवरी मॉडल मजदूरों के जीवन के लिए खतरनाक बन चुका है। चड्ढा ने उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनियां लाखों कमा रही हैं, लेकिन उनकी कमाई उन राइडर्स की जान की कीमत पर हो रही है जो सड़कों पर जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। उनका कहना था कि तेज रफ्तार और समय की सख्त सीमा ने इन श्रमिकों के जीवन को असुरक्षित बना दिया है।
तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद शशिकांत सेनथिल ने कहा कि नया बिल इस तरह नामित किया गया है कि कोई आपत्ति नहीं कर सके। लेकिन विवरण में खतरनाक प्रावधान हैं। उन्होंने बताया कि बिल में यह नहीं बताया गया कि किस स्वास्थ्य या राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना के लिए सेस का उपयोग होगा। सांसदों को खाली चेक देने की मांग की जा रही है। दंड और अपराधीकरण बेहद कठोर हैं, जैसे PMLA में होता है।
राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने इंडिगो की लगभग 500 उड़ानों के रद्द होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने एयरलाइन के एकाधिकार और सांसदों व आम जनता पर इसके प्रभाव की चिंता जताई। तिवारी ने कहा कि रद्द उड़ानों से कई सांसदों की सप्ताहांत यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं, और यह सामान्य जनता के लिए भी परेशानी का कारण बन रहा है।
राज्यसभा में विपक्ष ने प्रमुख हवाई अड्डों पर इंडिगो की उड़ान रद्द होने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि विमानन मंत्री राम मोहन नायडू मामले की समीक्षा कर रहे हैं ताकि निजी एयरलाइन की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र के प्रयासों का आकलन हो सके।
राज्यसभा में विपक्ष ने प्रमुख हवाई अड्डों पर इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विमानन मंत्री राम मोहन नायडू इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एयरलाइन के संचालन में समस्या का समाधान तलाशने के लिए कदम उठा रही है। सरकार इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्द होने की घटनाओं को गंभीरता से ले रही है।
राज्यसभा में AAP सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स का मुद्दा उठाते हुए 10 मिनट डिलीवरी सिस्टम बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तेज डिलीवरी के दबाव से डिलीवरी ब्वॉय को हैरेसमेंट और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता को पुतिन से मिलने का समय नहीं दिया गया, जो कि संसद की परंपरा के खिलाफ है। इसी के साथ उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स में हो रही देरी और कैंसलेशन पर गंभीर चिंता जताई। शुक्ला ने DGCA से इंडिगो के साथ बैठक की मांग करते हुए कहा कि यह मुद्दा शीघ्र सुलझाया जाना चाहिए, क्योंकि लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने में बड़ा योगदान रहा है।
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स में हो रही देरी का कारण नए नियमों को बताया। उनका कहना था कि एयरलाइन को पायलटों की भर्ती करनी है और कर्मचारियों के कामकाजी घंटों पर कड़े नियम लागू हैं। शर्मा ने बताया कि ये बदलाव जनता की सुरक्षा और भलाई के लिए हैं, और राहुल गांधी के बयान पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और इंडिगो के ऑपरेशन में सुधार की कोशिशें जारी हैं।
इंडिगो एयरलाइंस के संचालन में दिक्कतों ने आम यात्रियों के साथ सांसदों को भी परेशान कर दिया है। शुक्रवार को राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें सांसद प्रमोद तिवारी ने मोनोपोली को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि सांसदों को अपने क्षेत्र में दौरे के दौरान विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मामले में एविएशन मिनिस्टर से जवाब देने की बात कही।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा और सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस में हाल की दिक्कतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे ‘मोनोपोली मॉडल’ की वजह से होने वाली समस्या बताया और आम यात्रियों पर इसके असर को उठाया। राहुल ने एविएशन सेक्टर में फेयर कॉम्पिटिशन की मांग करते हुए सरकार की आलोचना की। उनका कहना है कि इंडिगो की नाकामी आम भारतीयों को देरी, कैंसलेशन और असुविधा के रूप में भुगतनी पड़ रही है।
इंडिगो संकट पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला@RahulGandhi #IndigoDelay #PMModi #DynamiteNews pic.twitter.com/5c6UvoS3nj
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 5, 2025
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नोटिस देकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से इंडिगो एयरलाइंस के संचालन में हो रही गंभीर असुविधा पर सदन में बयान देने की मांग की। हाल के दिनों में रोजाना 170-200 उड़ानें रद्द हो रही हैं, जिससे मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो संकट को जनहित का अत्यावश्यक मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे और संचालन प्रभावित हुआ। सरकार से तत्काल हस्तक्षेप और जवाबदेही तय करने की मांग की। DGCA ने इंडिगो को FDTL नियमों में अस्थायी छूट दी, ताकि 10 फरवरी 2026 तक संचालन स्थिर और सामान्य हो सके।
गुरुवार को राज्यसभा ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 को लोकसभा को लौटा दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सिगरेट पर लगाया गया उच्च उत्पाद शुल्क राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। शीतकालीन सत्र के दौरान कई सरकारी और निजी सदस्य विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है। अगले सप्ताह विभिन्न केंद्रीय मंत्री सरकारी कार्यों पर बयान पेश करेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पान मसाला पर नए उत्पादन-आधारित कर लगाने का कारण स्पष्ट किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी उपभोग पर आधारित है और पान मसाला पर अभी उत्पादन पर कोई कर नहीं लगता। चूंकि पान मसाला उत्पाद शुल्क की श्रेणी में नहीं आता, इसलिए इसे सीधे उत्पाद शुल्क में शामिल नहीं किया जा सकता। ऐसे में नई कानून के तहत सरकार इसे उत्पादन-आधारित सेस के रूप में टैक्स के दायरे में ला रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपनी आदतें सुधारनी चाहिए और देश की चिंता करनी चाहिए। जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर देश की बुराई करते हैं और जनता इसे समझती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग राजनीति में बने रहने के हकदार नहीं हैं, विपक्ष का नेता बनने की तो बात ही नहीं।
लोकसभा में शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को 'हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025' पर चर्चा के बाद इसे पारित किए जाने की संभावना है। इस बिल के तहत पान मसाला के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और प्रक्रियाओं पर सेस लगाने का प्रस्ताव है। सरकार का कहना है कि इससे जुटाई गई राशि देश की स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में इस्तेमाल होगी। बिल को मनी बिल के रूप में पेश किया गया है, इसलिए इसे केवल लोकसभा से पास होना जरूरी है।
कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने लोकसभा में राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि वह हमेशा सच बोलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी महात्मा गांधी की विचारधारा के समर्थक हैं और कभी भी राजनीति में झूठ नहीं बोलते।
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में अव्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। हाल ही में देशभर में इंडिगो की उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। चतुर्वेदी ने इसे एयरलाइन संचालन और यात्रियों की सुविधा से जुड़ा अहम मुद्दा बताते हुए इस पर तत्काल चर्चा की मांग की। नियम 180 के तहत नोटिस देकर उन्होंने सदन में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।
शिवसेना (UBT) के सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में आई बड़ी बाधाओं पर चर्चा की मांग की है। हाल ही में इंडिगो की उड़ानों में भारी अव्यवस्था के कारण यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। तिवारी ने इस मुद्दे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइन संचालन दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है, इसलिए संसद में इस पर विस्तृत बहस की आवश्यकता है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारतीय रुपये की अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरती कीमत पर लोकसभा में चर्चा की मांग की है। उन्होंने इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय बताते हुए सदन में इस मुद्दे पर विस्तार से बहस करने की अपील की। तिवारी का कहना है कि रुपये की कमजोरी से देश की वित्तीय स्थिति और आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है।
New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को अपने पांचवे दिन में प्रवेश कर गया है और यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सरकार एटॉमिक एनर्जी बिल समेत कुल 10 अहम विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है। वहीं, बीते चार दिनों में संसद में कई अहम मुद्दों को लेकर तीखी बहस देखी जा चुकी है। विशेष रूप से, संचार साथी ऐप और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, जबकि चौथे दिन दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर भी सदन में हंगामा हुआ।
राहुल गांधी ने पुतिन के भारत दौरे पर सरकार से सवाल उठाए, आरोप लगाया कि सरकार विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती, जो प्रधानमंत्री मोदी की असुरक्षा को दर्शाता है। इसके अलावा, विपक्ष की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की भी तैयारी की जा रही है। जानकारी के लिए पढ़ते रहे डाइनामाइट न्यूज़ पर पल-पल की अपडेट