New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय में सहायक निदेशकों के तबादले, छह अधिकारियों को मिली नई तैनाती

भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहायक निदेशक (Assistant Director) ग्रेड में अधिकारियों की नई नियुक्ति एवं तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश राजस्व विभाग (Department of Revenue) द्वारा 26 दिसंबर 2025 को जारी निर्देशों के क्रम में दिया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 9:03 PM IST

New Delhi: भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहायक निदेशक (Assistant Director) ग्रेड में अधिकारियों की नई नियुक्ति एवं तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश राजस्व विभाग (Department of Revenue) द्वारा 26 दिसंबर 2025 को जारी निर्देशों के क्रम में दिया गया है। निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारी पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक अपने-अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्य करेंगे।

छह अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

जारी आदेश के तहत कुल छह अधिकारियों को देश के विभिन्न जोनल और सब-जोनल कार्यालयों में सहायक निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

  • सुशील कुमार गुप्ता को विशाखापट्टनम सब-जोनल कार्यालय में तैनाती दी गई है।
  • दुर्गेश सिंह को बेंगलुरु जोनल कार्यालय भेजा गया है।
  • विकास कुमार शुक्ला को शिमला सब-जोनल कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
  • क्ष. नोबिनचंद्र को इंफाल सब-जोनल कार्यालय में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • अमित कुमार को मुंबई जोनल कार्यालय–II में तैनात किया गया है।
  • दिलीप आर्य को भोपाल जोनल कार्यालय में सहायक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश

प्रवर्तन निदेशालय ने संबंधित कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी (CCA) से अनुरोध किया है कि सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए, ताकि वे अपने-अपने तैनाती स्थलों पर समय से रिपोर्ट कर सकें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्तर पर देरी नहीं होनी चाहिए।

दस्तावेज भेजने के निर्देश

CCA को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारियों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज समय से अग्रसारित किए जाएं। इनमें रिलीविंग ऑर्डर, कैडर क्लीयरेंस, एनओसी, विजिलेंस से जुड़े कागजात, सर्विस बुक, एलपीसी और वेतन से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। ये दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय, नई दिल्ली और संबंधित जोनल/सब-जोनल कार्यालय प्रमुखों को भेजे जाएंगे।

देश में बड़ा नौकरशाही फेरबदल: AGMUT कैडर में 49 अफसरों का तबादला, दिल्ली से लेकर लद्दाख तक बदली जिम्मेदारियां

प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की पहल

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा विभिन्न कार्यालयों में कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 January 2026, 9:03 PM IST