Site icon Hindi Dynamite News

MOIL ने वित्त वर्ष 2026 का रिकॉर्ड उत्पादन किया दर्ज

अपनी मजबूत वृद्धि की गति को जारी रखते हुए, मॉयल ने जुलाई 2025 में 1.45 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन हासिल किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.4% की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
MOIL ने वित्त वर्ष 2026 का रिकॉर्ड उत्पादन किया दर्ज

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी मैंगनीज़ अयस्क उत्पादक, सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी MOIL ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद  जुलाई 2025 में 1.45 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन हासिल किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (पिछले वर्ष की इसी अवधि) की तुलना में 11.4% की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है।

जानकारी के अनुसार भारी वर्षा के बावजूद  मॉयल ने अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान मजबूत गति प्रदर्शित की  जिसमें उत्पादन 6.47 लाख टन (वर्ष-दर-वर्ष 7.8% वृद्धि), बिक्री 5.01 लाख टन (पिछले वर्ष की इसी अवधि से 10.7% अधिक) और 43,215 मीटर (पिछले वर्ष की इसी अवधि से 11.4% अधिक) की अन्वेषणात्मक ड्रिलिंग हुई।

मॉयल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना ने इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मॉयल टीम को बधाई दी और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में भी उत्पादन और बिक्री बढ़ाने के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

चूंकि इस्पात क्षेत्र में मैंगनीज की मांग मजबूत बनी हुई है, इसलिए मॉयल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन भारत की औद्योगिक और बुनियादी ढांचे की विकास गाथा में इसके रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है।

Exit mobile version