Site icon Hindi Dynamite News

महंगी पड़ी मोदी-ट्रंप की दोस्ती: जयराम रमेश का तंज, कहा अबकी बार ट्रंप सरकार’ का यही नतीजा है!

अमेरिका की टैरिफ धमकी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप से दोस्ती अब भारी पड़ रही है। 'हाउडी मोदी' से लेकर 'अबकी बार ट्रंप सरकार' तक सब बेनतीजा साबित हुआ।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
महंगी पड़ी मोदी-ट्रंप की दोस्ती: जयराम रमेश का तंज, कहा अबकी बार ट्रंप सरकार’ का यही नतीजा है!

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की धमकी देने के बाद देश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस ट्रंप को मोदी वर्षों से ‘खास दोस्त’ बताते आए हैं, वही अब भारत को आर्थिक दबाव में ला रहे हैं।

अबकी बार ट्रंप सरकार पर कटाक्ष
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके कई पुराने बयानों की याद दिलाई। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार दावा किया कि ट्रंप और उनके बीच एक गहरा व्यक्तिगत रिश्ता है। ‘हाउडी मोदी, नमस्ते ट्रंप’ जैसे भव्य कार्यक्रम हुए, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की प्रशंसा की। मोदी ने खुद कहा था ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’। लेकिन आज उसी दोस्त की तरफ से भारत को टैरिफ की धमकी दी जा रही है।”

दोस्त दोस्त न रहा का तंज
रमेश ने कहा, “एक प्रसिद्ध गाना है ‘दोस्त दोस्त न रहा’। अब प्रधानमंत्री को इसे थोड़ा बदलकर गाना चाहिए ‘ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा’।” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत के विदेश मंत्री पहली पंक्ति में बैठे थे, और बार-बार यह जताया गया कि भारत-अमेरिका संबंध नई ऊंचाइयों पर हैं। लेकिन हकीकत अब सामने आ गई है।

राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (IMG- Internet)

अमेरिका के साथ संबंध बिगड़ते जा रहे हैं
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते अब उतने मधुर नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा, “पहले ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कही और अब टैरिफ की धमकी दी जा रही है। विदेश मंत्रालय ने भले ही अब स्पष्टीकरण दिया हो, लेकिन सच यह है कि अमेरिका, चीन और पाकिस्तान ये तीनों देश आज हमारे लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं।”

प्रधानमंत्री से जवाब की मांग
रमेश ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री खुद ट्रंप से अपने करीबी रिश्तों का बखान करते थे, तो अब जब वही अमेरिका भारत को आर्थिक दबाव में ला रहा है, तो क्या प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे? उन्होंने कहा कि सिर्फ तस्वीरें खिंचवाना और गले मिलना कूटनीति नहीं होती, न ही उससे देश के हित सुरक्षित रहते हैं।

Exit mobile version