मध्य प्रदेश के सिवनी से सोमवार शाम को ट्रेनी विमान के क्रैश होने की खबर है। रेडबर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग विमान 33 केवी बिजली लाइन से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। विमान के नीचे गिरते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

मध्य प्रदेश के सिवनी में विमान हादसा
Seoni: मध्य प्रदेश के सिवनी के सुकतरा इलाके में सोमवार शाम को ट्रेनी विमान क्रैश हो गया जिसमें पायलट समेत दो लोग जख्मी हो गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पायलट तथा ट्रेनी को विमान से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। बाद में उनको अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। विमान रेडबर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग विमान था जो हादसे का शिकार हो गया।
हादसा सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक स्थित गोपालगंज के पास आमगांव के पास हुआ। तेज आवाज और चिंगारियां निकलते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
हादसे में घायल होने वाले पायलट की पहचान अजित एंथोनी और अशोक छावा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रेडबर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग विमान शाम करीब 5:45 बजे अचानक नीचे आया और 33 केवी की हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर गिर गया। टकराव के बाद बिजली लाइन का वायर टूट गया और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान के नीचे गिरते ही पायलट और ट्रेनी को चोट आई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेड बर्ड एविएशन कंपनी का यह ट्रेनिंग प्लेन शाम करीब साढ़े छह बजे अभ्यास उड़ान पर था। अचानक विमान का संतुलन बिगड़ा और उसका पंख 33 केवी बिजली लाइन से छू गया। कुछ पल के लिए लगा कि अब बड़ा हादसा हो गया। तारों से टकराते ही चिंगारियां दिखीं और लोग घबरा गए। हालांकि किस्मत ने साथ दिया और विमान नीचे गिरते ही पायलट की जान बच गई।
इस हादसे के कारण बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसके कारण 80 से 90 गांवों में करीब ढाई घंटे तक अंधेरा छाया रहा। रेडवर्ड एविएशन कंपनी से जुड़ा यह विमान आबादी से दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे कंपनी की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है।
रेडबर्ड एविएशन कंपनी के कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि विमान के इंजन का पावर जनरेट नहीं होने के कारण वह नीचे आ रहा था। इसी बीच एयर कंट्रोलर स्टेशन से पायलट ने संपर्क कर विमान को खेत में लैंड कराने को कहा। लैडिंग के दौरान विमान 33 केवी बिजली लाइनों से टकराकर खेत में जा गिरा।
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिवनी संभाग के कार्यपालन अभियंता सुभाष राय ने बताया कि बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से बादलपार व ग्वारी सब स्टेशन के लगभग 80 से 90 गांव में घटना के बाद से अंधेरा फैला हुआ है। बिजली आपूर्ति को पुन: बहाल करने लाइनों के सुधार कार्य में कंपनी के कर्मचारी जुट गए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले भी दो बार रनवे पर दौड़ते समय ट्रेनिंग विमान पलट चुका है।