Site icon Hindi Dynamite News

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर नजर, जानें आज शेयर बाजार में कैसा रहा दिनभर का प्रदर्शन?

मंगलवार, 11 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार विशेषज्ञों ने शुरुआती गिरावट के लिए कमजोर वैश्विक संकेतों को जिम्मेदार ठहराया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर नजर, जानें आज शेयर बाजार में कैसा रहा दिनभर का प्रदर्शन?

New Delhi: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार, 11 नवंबर का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर खुले, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

सुबह करीब 10:45 बजे, बीएसई सेंसेक्स 398.61 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 83,136.74 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 119.65 अंक या 0.47% फिसलकर 25,454.70 के स्तर पर आ गया।

दिन के अंत में बाजार ने संभाला

दिन के कारोबार के करीब 3 बजे, सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान में वापसी की। सेंसेक्स 317.19 अंक या 0.38% की तेजी के साथ 83,852.54 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 115.50 अंक या 0.45% बढ़कर 25,689.85 के स्तर पर पहुंचा।

BSE के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर थे, जबकि 5 शेयरों में गिरावट देखी गई। टॉप गेनर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट, इटरनल और सन फॉर्मा शामिल थे। वहीं, बजाज फिन सर्व और पावरग्रिड के शेयरों में कमजोरी रही।

Share Market Today: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, क्या करें निवेशक? जानें जरूरी टिप्स

गिरावट के मुख्य कारण

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती गिरावट के मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली, लिक्विडिटी की कमी और वैश्विक स्तर पर मिले कमजोर संकेत थे। सोमवार को FIIs ने भारतीय बाजार से कुल 4,114.85 करोड़ रुपए की निकासी की।

इसके अलावा, India VIX में भी उछाल देखा गया। मंगलवार को यह 5% बढ़कर 12.90 अंक पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर जारी अस्थिरता और वोलैटिलिटी ने भी शुरुआती कमजोरी में योगदान दिया।

Share Market News: अडानी पोर्ट्स शेयर में निवेश करें, खरीदने पर हो सकता है भारी मुनाफा

निवेशकों के लिए संदेश

दिन के अंत तक बाजार ने हरे निशान में वापसी की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अवसर मौजूद हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल संकेतों की वजह से अस्थिरता बनी रहेगी, लेकिन मजबूत घरेलू कंपनियों के शेयर में निवेश अभी भी लाभकारी हो सकता है।

Exit mobile version