New Delhi: स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली-NCR में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित समारोह को देखते हुए दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।
जानिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी
इस एडवाइजरी में बताया गया है कि 13 अगस्त से ही कुछ खास रूट्स पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जो 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेंगे। इसके तहत दिल्ली में सामान्य वाहनों की आवाजाही पर कई क्षेत्रों में रोक रहेगी।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त रात 10 बजे से लेकर 15 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। खास तौर पर चिल्ला बॉर्डर, जो नोएडा को दिल्ली से जोड़ता है, वहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001@dgpup@CP_Noida@Uppolice@DCP_Noida@DCPCentralNoida@DCPGreaterNoida@dcptrafficnoida@uptrafficpolice@ACPTrafficNoida@noidapolice https://t.co/3TyOVXixP9 pic.twitter.com/W8w5upCT3A
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) August 12, 2025
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि चांदनी चौक से लाल किला, दरियागंज से रिंग रोड और रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक जाने वाले सभी मार्गों को आम जनता के लिए बंद किया जाएगा। इन मार्गों पर सिर्फ वही लोग जा सकेंगे जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आमंत्रण पत्र (इनविटेशन कार्ड) होगा।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून आदि की उड़ान पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है, जिससे लोग रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें।
🚨 स्वतंत्रता दिवस 2025 – महत्वपूर्ण सूचना 🇮🇳
लाल किला, दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रवेश केवल निमंत्रण कार्ड से होगा। (सिवाय Enclosure No. 21-C के, जहाँ सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति होगी)
🎯 निम्नलिखित वस्तुएं प्रवेश हेतु… pic.twitter.com/USs9jJZjN3
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 13, 2025
ट्रैफिक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और समारोह वाले दिन सुबह घर से निकलने से पहले ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। इससे न केवल आपकी यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
इस वर्ष सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस का फोकस ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर है। ऐसे में नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।