दिल्ली के धौला कुआं क्षेत्र में रिंग रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार BMW ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई।

डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार के कहर का गवाह बनी। धौला कुआं क्षेत्र के पास रिंग रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में कार्यरत डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब से हरि नगर स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार BMW कार ने नवजोत की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, BMW एक महिला चला रही थी और उसके साथ उसका पति भी सवार था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवजोत और उनकी पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Share Market: भारतीय शेयर बाज़ार हल्की बढ़त के साथ खुला, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सतर्क
राहगीरों की मदद से दोनों को आनन-फानन में पास के न्यूलाइफ हॉस्पिटल, जीटीबी नगर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने BMW कार को जब्त कर लिया है और उसमें सवार गुरुग्राम निवासी आरोपी महिला व उसके पति का बयान दर्ज किया गया है। दोनों को भी चोटें आई हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीएम मोदी की आज बिहार के पूर्णिया में ऐतिहासिक जनसभा, जनता को देंगे दिवाली का ये खास तोहफा
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें तीन पीसीआर कॉल्स मिलीं, जिसके बाद फौरन मौके पर पुलिस टीम भेजी गई। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हम पूरी संवेदनशीलता और सख्ती से इस मामले में कार्रवाई करेंगे।" पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304A (लापरवाही से मौत) और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हादसे के पीछे तेज रफ्तार और ड्राइविंग में लापरवाही अहम कारण थी।