Baddi: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बिग बाजार के पास स्थित आई सिक्योर होटल पर खाने में कॉकरोच मिलने के आरोप लगे हैं। यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय निवासी हरीश अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ डिनर करने होटल पहुंचे थे। हरीश ने बताया कि उन्होंने होटल स्टाफ को शुरुआत में ही सफाई की कमी और मच्छर-मक्खियों की समस्या के बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब खाना परोसा गया, तो प्लेट में कॉकरोच मिला, जिससे परिवार के सदस्यों में गुस्सा और नाराजगी फैल गई।
हरीश के अनुसार, शिकायत करने पर होटल मैनेजर ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद हरीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ है और इस पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने हिमाचल सरकार, स्थानीय प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग से इस घटना की जांच कराने और होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर स्वच्छता मानकों की अनदेखी जारी रही, तो उपभोक्ता सामूहिक विरोध के लिए मजबूर होंगे।
होटल के मैनेजर अली ने पूरे मामले पर कहा कि उनके होटल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं, शिकायत करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पहले बार में बैठे थे और बाद में खाने का ऑर्डर किया था। आरोप लगाने वाले शख्स ने मौके का वीडियो भी बनाया और कहा कि होटल संचालक इस घटना को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।
UP SIR: उत्तर प्रदेश की 2003 वोटर लिस्ट में नहीं हुआ नाम तो डाल पाएंगे वोट? जानें कैसे करें चेक
ऐसे कई मामले सामने आए हैं
- मुंबई, रनवाल ग्रीन्स मलुन्द वेस्ट में एक ग्राहक ने ट्रे पर ‘स्पाइसी पनीर रोल्स’ के ऊपर एक कॉकरोच चलते हुए देखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
- हैदराबाद, तलिचौकी में निरीक्षण के दौरान ‘भारी कॉकरोच संक्रमण’ पाया गया, किचन में कई जगह कॉकरोच चल-फिर रहे थे, साथ ही चूहे के मल भी।
- AIIMS Delhi में अस्पताल के भोजन में चार-साल के बच्चे के खाने में एक कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई, जिसके बाद जांच जारी है।
- एक Zomato के ऑर्डर में ग्राहक को फ्राइड राइस के बॉक्स में कॉकरोच मिला, उन्होंने सोशल मीडिया पर शिकायत की।

