Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें क्या है आपके शहर का भाव

पिछले एक साल में सोने की कीमतों में लगभग 30% की उछाल देखी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी,  जानें क्या है आपके शहर का भाव

नई दिल्ली: हाल के दिनों में अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक स्तर पर चल रही अनिश्चितताओं के कारण सोने और चांदी की कीमतों में हल्की नरमी देखी गई है। इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत की चर्चा ने भी कीमती धातुओं की कीमतों पर असर डाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना और चांदी को निवेशकों के लिए ‘सुरक्षित आश्रय’ (safe haven) माना जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञ सतर्कता की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, पिछले एक साल में सोने की कीमतों में लगभग 30% की उछाल देखी गई है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक रहा है।

आज की सोने-चांदी की कीमतें

बता दें कि रविवार सुबह के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोने की कीमत 97,051 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,05,525 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है। वहीं, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 97,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 89,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी (999 फाइन) का भाव 1,05,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया है।

प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

भारत के प्रमुख शहरों में 8 जून को सोने और चांदी की कीमतें-

Exit mobile version