Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, डॉक्टर से जबरन वसूली का आरोप

दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी डॉक्टर से मारपीट कर 20 लाख रुपये की वसूली के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों ने डॉक्टर को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। जांच जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, डॉक्टर से जबरन वसूली का आरोप

New Delhi: राजधानी दिल्ली में कानून की रखवाली करने वाली पुलिस खुद ही कानून के दायरे में आ गई है। बता दें कि एक चौंकाने वाले मामले में दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन पर आरोप है कि इन्होंने एक निजी डॉक्टर से मारपीट कर जबरन 20 लाख रुपये वसूल लिए। इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिला सब-इंस्पेक्टर उस वक्त छुट्टी पर थी। बावजूद इसके उसने तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक डॉक्टर के घर जाकर पहले मारपीट की और फिर उसे धमकाकर 20 लाख रुपये वसूले। पीड़ित डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें पेपर लीक के एक फर्जी मामले में फंसा दिया जाएगा।

उच्च अधिकारियों को दी मामले की जानकारी
इस जबरदस्ती और धमकी से घबराए डॉक्टर ने अंततः पैसे दे दिए और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जैसे ही घटना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आई, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पश्चिम विहार (ईस्ट) थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल
इस मामले ने पुलिस विभाग की साख पर एक और दाग लगा दिया है। जिस विभाग पर आम जनता अपनी सुरक्षा के लिए भरोसा करती है, उसी के कुछ अधिकारी यदि वसूली और धमकी जैसे अपराधों में लिप्त पाए जाते हैं, तो यह पूरे सिस्टम की नाकामी का संकेत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

आगे की जांच जारी
फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कोई शिकायत या अनुशासनहीनता का मामला दर्ज है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस घटना में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।

Exit mobile version