New Delhi: भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड्स 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके खेल क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन और देश के लिए योगदान को मान्यता देता है। दिव्या देशमुख ने इस सम्मान को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
पुरस्कार से मिली प्रेरणा
दिव्या देशमुख ने अपने संदेश में कहा, “सभी को नमस्ते! मैं डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा उनकी 10वीं वर्षगांठ पर ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड्स 2025’ प्राप्त करके वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
टूर्नामेंट के कारण समारोह में नहीं पहुंच सकीं
अपने रिकॉर्डेड संदेश में दिव्या ने बताया कि वह ग्रीस में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में व्यस्त होने के कारण समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकीं। उन्होंने कहा, “मैं ग्रीस में एक टूर्नामेंट में भाग ले रही हूं और व्यक्तिगत रूप से यह पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सकी, मैं वास्तव में आभारी हूं और बहुत कृतज्ञता के साथ इस पुरस्कार को स्वीकार करना चाहती हूं।”
Video: भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर को डाइनामाइट न्यूज़ ने यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से नवाजा, देखें इस मौके पर क्या बोलीं दिव्या देशमुख@DivyaDeshmukh05 #DynamiteNews10thAnniversary #ConstitutionClubofIndia #YoungIndiaCountryAward2025 pic.twitter.com/5xqODwPrxZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 17, 2025
प्रमुख हस्तियों और जजों का किया आभार व्यक्त
उन्होंने आगे कहा, “पूरी डाइनामाइट न्यूज़ टीम और माननीय जजों को मेरा हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार से नवाजा है। हमारे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सर और साथ ही मनोज टिबड़ेवाल सर के प्रति मेरी अपार कृतज्ञता है। मैं अन्य सभी पुरस्कार विजेताओं को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं और मुझे यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक बार फिर अपना हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करती हूं।”
दिव्या का यह संदेश न केवल उनके प्रति उनके जुनून को दर्शाता है, बल्कि देश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
यह भी पढ़ें- Video: जैसे ही पीयूष गोयल मंच पर पहुंचे, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा…
युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल
हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली दिव्या देशमुख ने कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। यह पुरस्कार उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और देश के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा। दिव्या ने कहा, “मैं अपने खेल और देश के लिए और मेहनत करती रहूंगी ताकि और भी बड़े मुकाम हासिल कर सकूं।”
यह भी पढ़ें- Video: Young India की आवाज बना डाइनामाइट न्यूज का मंच, देखें ये खास कार्यक्रम
डाइनामाइट न्यूज़ के प्रयासों की सराहना
दिव्या ने अन्य सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा भारतीय प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते रहेंगे।