New Delhi: रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप नामक शख्स ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी।
मानसिक दबाव में आकर उठाया खौफनाक कदम
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परिवार कुछ समय से आर्थिक तंगी और भारी कर्ज से जूझ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक दबाव में आकर प्रदीप ने यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार शांत स्वभाव का था और कभी कोई झगड़ा या कलह सामने नहीं आई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर इस तरह की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी जय श्री और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। बेटियों की उम्र 7 और 5 साल बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते यह हत्याकांड हुआ। जानकारी के मुताबिक, प्रदीप और जय श्री के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद प्रदीप ने यह खौफनाक कदम उठाया और मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि प्रदीप लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान था। इसी तनाव ने उसे मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया और उसने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस हृदयविदारक घटना ने रक्षाबंधन के त्योहार की खुशी को मातम में बदल दिया है।