दिल्ली के शकूरबस्ती में रेल हादसा टला, दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 December 2025, 3:37 PM IST

New Delhi: दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह घटना तब घटी जब ट्रेन शकूरबस्ती से कुछ ही दूर चली थी और अचानक उसके दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

5 नाबालिगों ने एक युवक को दी खौफनाक मौत, दिल्ली की यह वारदात आपको भी हिला देगी

रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया

घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गईं और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और रेल अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। हादसे के दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल पर अफरातफरी जरूर मच गई।

उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनका कहना था कि रेलवे तकनीकी टीम के द्वारा काम तेज़ी से किया जा रहा है ताकि यात्री सेवाएं जल्द बहाल की जा सकें। हालांकि, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 3:37 PM IST