Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, जलभराव से बढ़ी लोगों की मुसीबतें

शनिवार की रात जहां लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया, वहीं देर रात शुरू हुई तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, जलभराव से बढ़ी लोगों की मुसीबतें

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार की रात जहां लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया, वहीं देर रात शुरू हुई तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनूसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक करीब छह घंटे में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया।

भारी जलभराव की स्थिति बन गई

हालांकि इस बारिश ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन परेशानी भी कम नहीं हुई। दिल्ली के धौला कुआं, मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग सहित कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई और पैदल चलने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा।

दिल्ली बारिश (सोर्स-इंटरनेट)

मिंटो रोड पर स्थिति खराब

मिंटो रोड पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही, जहां सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए, जिससे सुबह के समय जगह-जगह ट्रैफिक बाधित रहा। कई इलाकों में लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हवाई सेवाओं पर भी पड़ा मौसम का असर

इस खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात और तड़के उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि खराब मौसम के चलते उड़ानों में देरी हो रही है। हालांकि, जैसे-जैसे मौसम साफ हुआ, उड़ानों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से रवाना हुईं और कुछ को रद्द भी करना पड़ा। औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी देखने को मिली।

पहले ही जारी की गई थी चेतावनी

मौसम विभाग ने पहले ही इस बदलाव को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। अगले कुछ दिनों तक राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Exit mobile version