Site icon Hindi Dynamite News

Custodial Death in Delhi: पुलिस वैन से कूदे गिरफ्तार दो युवक, एक की मौत, परिजनों का हंगामा

देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Custodial Death in Delhi: पुलिस वैन से कूदे गिरफ्तार दो युवक, एक की मौत, परिजनों का हंगामा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से पुलिस की कस्टडी में आरोपी की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। वसंत कुंज में चलती पुलिस वैन से कूदने की वजह हिरासत में लिए गए 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। उसके साथ कूदने वाले दूसरे युवक को गंभीर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की सूचना मिल पर मृतक युवक के परिजन उग्र हो गए और पुलिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और पथराव किया। इस दौरान सड़क को भी जाम कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना वसंत कुंज उत्तरी थाने के पास हुई। कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले दोनों दोनों युवकों को मंगलवार को हथियार और वाहन चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोनों की पहचान विकास उर्फ ​​मजनू (28) और रवि साहनी उर्फ ​​रवि कालिया (19) के रूप में हुई। उनको पुलिस वैन में वसंत कुंज थाने लाया जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नितेश दोपहर करीब 3 बजे नियमित मोटरसाइकिल गश्त पर थे। उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को संदिग्ध हरकत करते देखा। उनको जब रुकने का इशारा किया गया, तो दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

वहीं डीसीपी ने कहा, “विकास के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार थे, वह पालम गांव पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में चोरी की गई थी। उसे रवि चला रहा था।” पुलिस ने कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच की गई। उन्हें वसंत कुंज थाने लाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस वैन जैसे ही थाने के पास मुड़ी, दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश में कूद गए। कूदने के कारण दोनों घायल हो गए, लेकिन आईजीआई अस्पताल पहुंचने पर रवि साहनी को मृत घोषित कर दिया गया। विकास का इलाज चल रहा है। इसके बाद पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने समालखा-कापसहेड़ा रोड को जाम कर दिया। डीसीपी ने कहा, “हम प्रदर्शनकारियों से सड़क को अवरुद्ध न करने का अनुरोध कर रहे हैं। हम यहां कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।”

प्रदर्शन कर रहे परिजनों की माने तो दोनों को पुलिस घर से उठा कर जंगल में ले गई और मारपीट जिससे युवक की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोपी लगाते हुए प्रशासन से इंसाफ की मांग की हैं।

 

 

Exit mobile version