Site icon Hindi Dynamite News

छठ पूजा पर छुट्टियों की लिस्ट जारी! दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें कहां बंद रहेंगे स्कूल और ऑफिस

छठ पूजा की धूम इस बार पूरे उत्तर भारत में है। दिल्ली, बिहार, झारखंड और बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि यूपी के कुछ जिलों में छुट्टी संभावित है। बैंक पटना, कोलकाता और रांची में बंद हैं। यूपी और दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
छठ पूजा पर छुट्टियों की लिस्ट जारी! दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें कहां बंद रहेंगे स्कूल और ऑफिस

New Delhi: उत्तर भारत में छठ पूजा का उत्सव चरम पर है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में श्रद्धालु सूर्य देव की उपासना में लीन हैं। इस मौके पर कई राज्यों में सरकारी अवकाश और स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है, ताकि लोग इस पारंपरिक पर्व को पूरे उत्साह और श्रद्धा से मना सकें।

दिल्ली में स्कूल और कॉलेज बंद

दिल्ली सरकार ने 27 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर एक दिन की छुट्टी घोषित की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राजधानी में सभी सरकारी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में रविवार को अवकाश रहेगा।

निजी स्कूलों से भी छात्रों को छठ पर्व में शामिल होने के लिए छुट्टी देने की अपील की गई है। यह फैसला दिल्ली में छठ घाटों पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए लिया गया है, ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।

बिहार में 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में छठ पूजा सबसे बड़े लोकपर्वों में से एक है। राज्य सरकार ने इस अवसर पर 29 अक्टूबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Chhath Puja 2025: छठ पूजा का जश्न विदेशों में भी, लंदन से दुबई तक गूंज रही है भक्ति की झंकार

दिवाली की छुट्टियों के बाद अब स्कूल सीधे 30 अक्टूबर को खुलेंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, इस फैसले से छात्रों और उनके परिवारों को बिना किसी दिक्कत के चार दिन का लंबा अवकाश मिल सकेगा, जिससे वे छठ के चारों अनुष्ठानों में शामिल हो सकें।

स्कूल बंद (सोर्स- गूगल)

यूपी में कुछ जिलों में संभावित छुट्टी

उत्तर प्रदेश में भी छठ पूजा का उत्साह चरम पर है, खासकर पूर्वी यूपी में। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और सोनभद्र जैसे जिलों में सोमवार 27 अक्टूबर को स्कूल बंद रहने की संभावना जताई गई है।

हालांकि राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। स्थानीय जिला प्रशासन को अपने स्तर पर छुट्टी का निर्णय लेने की छूट दी गई है। प्रयागराज और वाराणसी के घाटों पर छठ पूजा को लेकर विशेष सुरक्षा और सफाई इंतजाम किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में दो दिन स्कूल बंद

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी छठ पूजा के अवसर पर 27 और 28 अक्टूबर को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा 31 अक्टूबर को जगद्धात्री पूजा के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे।

राजधानी कोलकाता, हावड़ा और आसनसोल में छठ पर्व का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बंगाल में बिहार और यूपी से आए प्रवासी समुदाय के लोग पारंपरिक तरीके से पूजा करते हैं, इसलिए सरकार ने दो दिन का अवकाश दिया है।

उत्तर भारत में छठ पूजा की धूम (सोर्स- गूगल)

छठ पूजा पर बैंक कहां बंद हैं?

छठ पूजा के दौरान बैंक ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, पटना, रांची और कोलकाता में सोमवार को बैंक बंद रहेंगे।

देश के अन्य हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहेंगी। अक्टूबर माह के अंत में अब सिर्फ दो दिन (29 और 30 अक्टूबर) बैंक खुले रहेंगे। 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

Chhath Puja 2025: छठ पूजा का दूसरा दिन खरना, जानें प्रसाद में छिपी आस्था, परंपरा और पवित्रता के धार्मिक महत्व के बारे में

ऑफिस और सरकारी संस्थानों में छुट्टी

छठ पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इस दिन सुबह के अर्घ्य के कारण शहर में भारी भीड़ और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए छुट्टी दी गई है।

दिल्ली सरकार ने भी 27 अक्टूबर को सरकारी दफ्तरों और अर्ध-सरकारी संस्थानों में अवकाश का ऐलान किया है।
इससे पहले बिहार और झारखंड में पहले से ही सरकारी कार्यालयों में दो दिन की छुट्टी लागू है।

Exit mobile version