Site icon Hindi Dynamite News

Chennai Rains: भारी बारिश के कारण शहर में जीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चेन्नई और तमिलनाडु के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश और गरज के साथ मौसम खुशनुमा बना। पश्चिमी भारत, दिल्ली और उत्तरी राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Chennai Rains: भारी बारिश के कारण शहर में जीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Chennai Rains: शुक्रवार की सुबह चेन्नई में तेज गरज, बिजली और भारी बारिश के बीच मौसम सुहाना हो गया, लेकिन कई लोगों का इसकी वजह से काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की भविष्यवाणी की है। खासकर कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान चेन्नई के मरीना बीच, एग्मोर, नुंगमबक्कम और गिंडी क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई।

कहां-कहां हो रही बारिश?

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने कहा कि नुंगमबक्कम, अड्यार, राजा अन्नामलाईपुरम और वडापलानी में सुबह 5 बजे से अब तक 4-5 सेमी बारिश हुई है। पूरे शहर में अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस के करीब और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु के कई अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

अन्य राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित हुआ है, जबकि महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इसके अलावा पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की उम्मीद है।

चेन्नई में बारिश (Img: Internet)

दिल्ली में बारिश से मिली राहत

गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा, जबकि हल्की बारिश से कुछ राहत मिली। शाम को आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई, जो अभी भी अधिक बनी हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता स्वीकार्य श्रेणी में बनी हुई है।

उत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों में 22 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर जैसे उत्तरी राज्यों में भी बारिश के साथ तूफानी मौसम का अनुमान है।

मौसम विभाग ने की नागरिकों से अपील

मौसम विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है। खासकर उन इलाकों में, जहां भारी बारिश और तूफानी हवाओं की संभावना है, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतनी जरूरी है।

 

Exit mobile version