Chennai: तमिलनाडु में चुनावी सरगरमिया तेज, कांग्रेस का आया बड़ा बयान

तमिलनाडु में राजनीतिक माहौल गर्म है। सभी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस से जुड़ा एक बड़ा दावा सामने आया कि पार्टी के बड़े नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने अभिनेता-राजनेता विजय से मुलाकात कर संभावित गठबंधन पर चर्चा की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 December 2025, 9:00 PM IST

Chennai: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस के अंदर और बाहर की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच एक बड़ी चर्चा इस बात को लेकर शुरू हो गई कि क्या कांग्रेस रणनीतिकार प्रवीण चक्रवर्ती ने एक्टर और नेता विजय से मुलाकात कर चुनावी गठबंधन पर बात की है? लेकिन तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

बातचीत केवल DMK : TNCC प्रमुख

तमिलनाडु में राजनीतिक माहौल गर्म है। सभी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस से जुड़ा एक बड़ा दावा सामने आया कि पार्टी के बड़े नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने अभिनेता-राजनेता विजय से मुलाकात कर संभावित गठबंधन पर चर्चा की। लेकिन TNCC प्रमुख के. सेल्वापेरुंथगई ने शनिवार को इस दावे को न सिर्फ गलत बताया। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस की ओर से किसी भी तरह की बातचीत केवल DMK के साथ चल रही है। बाकी सारी बातें बेबुनियाद अफवाहें हैं।

पांच सदस्यीय समिति का गठन

सेल्वापेरुन्थागईने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने पहले ही सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। इस समिति की अगुवाई एआईसीसी के तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडनकर कर रहे हैं। जिन्हें पार्टी ने DMK अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बातचीत का जिम्मा सौंपा है। उनके साथ समिति में सेल्वापेरुंथगई खुद, विधानमंडल दल के नेता राजेश कुमार, एआईसीसी सचिव सूरज एमएन हेगड़े और निवेदिथ अल्वा शामिल हैं।

मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं : अध्यक्ष

TNCC के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई ने कहा, "मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। पार्टी ने जो आधिकारिक समिति बनाई है। वही सब बातचीत कर रही है। ऐसे किसी मीटिंग की न मीडिया में खबर है, न पार्टी को इसकी जानकारी है। DMK के साथ गठबंधन ही सबसे सही रास्ता है। किसी तीसरे विकल्प पर बात करना वर्तमान राजनीतिक हकीकत से मेल नहीं खाता। DMK को ध्यान में रखते हुए सही सीटें देगी।

Location : 
  • Chennai

Published : 
  • 6 December 2025, 9:00 PM IST