Site icon Hindi Dynamite News

बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने अपनी मां के साथ की PM Modi से मुलाकात, बताया यादगार दिन

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और उनकी मां मीना रानी देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुलाकात की कुछ तस्वीरों के साथ यह जानकारी साझा की।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने अपनी मां के साथ की PM Modi से मुलाकात, बताया यादगार दिन

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और उनकी मां मीना रानी देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुलाकात की कुछ तस्वीरों के साथ यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व और यादगार दिन है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की सादगी, दूरदर्शिता और देश के प्रति समर्पण उन्हें हमेशा प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला।

बिप्लब कुमार देब ने साझा किया पोस्ट

बिप्लब कुमार देब ने एक्स पर लिखा, ‘यह एक अद्भुत क्षण था। मुझे अपनी पूज्य माताजी के साथ विश्वविख्यात नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज का दिन मेरे लिए बहुत गर्व का और यादगार पलों वाला आ रहा है। आपकी पूज्य माताजी के साथ यशस्वी एवं विश्वप्रसिद्ध नेता, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात का सौभाग्य मिला।

बिप्लब कुमार देब ने आगे लिखा ‘हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री की सादगी, दूरदर्शिता और देश के प्रति उनका समर्पण हमें प्रेरित करता है। उनसे मिलकर मन को आत्मविश्वास और नई ऊर्जा मिलती है।

‘मैं प्रधानमंत्री परिवार की भावना के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

Exit mobile version