New Delhi: दिल्ली पर रक्षाबंधन पर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। जैतपुर इलाके में भारी बारिश के बाद एक दीवार ढहने की घटना सामने आई है। इस दीवार के मलबे में 8 लोग दब गए थे, जिनमे से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के हरी नगर इलाके में हुआ है। यहां दीवार गिरने पर 8 लोग उसकी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और दूसरी एजेंसियों ने मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां इलाज के दौरान सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं।
एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं, जिसमें कबाड़ी रहते हैं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। 8 लोग मलबे में दब गए। इन झुग्गियों को खाली करा दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
इस हादसे में दो महिला, तीन पुरूष और दो बच्चियां की मौत हो गई।
ट्रैफिक ठप
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आईं। कई इलाकों में लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आने से शहर थम सा गया। बारिश की वजह से जगह-जगह पर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है। पालम मोड इलाके में एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर जलभराव के कारण लोगों को भारी समस्या हुई। एक से डेढ़ फीट तक पानी सड़क पर भरा रहा, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आसमान में बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) भी चल सकती हैं।