Anil Ambani: अनिल अंबानी ग्रुप को बड़ा झटका, CFO अशोक पाल फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार, ED का एक्शन

नई दिल्ली में ED ने रिलायंस ADAG के CFO अशोक कुमार पाल को फर्जी बैंक गारंटी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनिल अंबानी समूह की वित्तीय साख और कॉर्पोरेट पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाती है, जो पहले से संकटों से घिरा हुआ है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 October 2025, 9:42 AM IST

नई दिल्ली: अनिल अंबानी के बिज़नेस साम्राज्य को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार पाल को फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रिलायंस ग्रुप की वित्तीय साख और कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, अशोक पाल पर आरोप है कि उन्होंने रिलायंस पावर लिमिटेड के तहत फर्जी बैंक गारंटियों की मदद से बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बड़ी रकम हासिल करने की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। यह कथित वित्तीय धोखाधड़ी मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के दायरे में आती है, जिस पर ED ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है।

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं: ईडी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के खिलाफ दर्ज किया नया केस, 2929 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

ED की कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है

ED ने पहले ही इस मामले में कई दस्तावेज, डिजिटल सबूत और बैंक रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जांच एजेंसी इस पूरे मामले में शामिल अन्य अधिकारियों और संस्थाओं की भी भूमिका की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अनिल अंबानी (फोटो सोर्स गूगल)

अनिल अंबानी ग्रुप के लिए बढ़ती मुश्किलें

एक समय भारत के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में शामिल रहा अनिल अंबानी ग्रुप बीते कुछ वर्षों से भारी कर्ज, वित्तीय संकट और कानूनी जांच के दौर से गुजर रहा है। अब CFO स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी ग्रुप की स्थिति को और भी कमजोर कर सकती है।

यह मामला अनिल अंबानी की कारोबारी छवि पर भी असर डाल सकता है, जो पहले से ही कई न्यायिक और वित्तीय विवादों में घिरे हुए हैं। ग्रुप की कंपनियों जैसे रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर आदि पहले ही पूंजी की कमी और बाजार में भरोसे की गिरावट झेल रही हैं।

अनिल अंबानी पर मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस, 2929 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में ED ने दर्ज किया मामला

अशोक पाल की भूमिका और संभावित कार्रवाई

ED द्वारा अशोक पाल से पूछताछ जारी है और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। जांच एजेंसी इस बात की तह में जाना चाहती है कि इस योजना में और कौन-कौन शामिल था और कितनी रकम को अवैध रूप से प्राप्त किया गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 October 2025, 9:42 AM IST