Site icon Hindi Dynamite News

थोड़ी देर की बारिश ने खोली गुरुग्राम की पोल, लगा 8 किमी लंबा जाम

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महज थोड़ी सी देर की बारिश ने प्रशासन के तमाम दांवो की पोल को खोल कर रख दिया हैं। शुक्रवार दोपहर में हुई बारिश से राहत तो मिली मगर गुरुग्रामवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा। करीब 40 मिनट की मूसलाधार बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। खेड़कीदौला से राजीव चौक तक लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसमें सैकड़ों वाहन फंस गए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
थोड़ी देर की बारिश ने खोली गुरुग्राम की पोल, लगा 8 किमी लंबा जाम

New Delhi: गुरुग्राम में महज थोड़ी सी देर की बारिश ने प्रशासन के तमाम दांवो की पोल को खोल कर रख दिया हैं। शुक्रवार दोपहर में हुई बारिश से राहत तो मिली मगर गुरुग्रामवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा। करीब 40 मिनट की मूसलाधार बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। खेड़कीदौला से राजीव चौक तक लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसमें सैकड़ों वाहन फंस गए।

बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई बारिश ने हाईवे पर कई जगह पानी भर दिया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खेड़कीदौला टोल प्लाजा और मानेसर के पास स्थिति सबसे खराब थी, जहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर कीचड़ और गड्ढों ने जाम को और बढ़ा दिया। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भारी बारिश और जलभराव के कारण राहत कार्य में देरी हुई। कई वाहन चालकों ने घंटों जाम में फंसे रहने की शिकायत की।

पुलिस ने बताया कि जाम को धीरे-धीरे खुलवाया जा रहा है, लेकिन सामान्य यातायात बहाल होने में समय लगेगा। दिल्ली एनसीआर में हर साल जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन की तरफ तमाम तैयारियां जरुर की जाती है, लेकिन बारिश दांवो और तैयारियों की पोल खोल के रख देती है।

Exit mobile version