Site icon Hindi Dynamite News

इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक दर्जन वकीलों को जज बनाने की सिफारिश, देखिये पूरी लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कल की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया है और 12 वकीलों को जज बनाने की संस्तुति की है। हाल में ही 8 न्यायिक अधिकारियों को जज बनाया गया था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक दर्जन वकीलों को जज बनाने की सिफारिश, देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 12 अधिवक्ताओं की जज के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की है।

यह फैसला 1 सितंबर 2025 को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया।

कॉलेजियम द्वारा जिन नामों को मंजूरी दी गई है, उनमें शामिल हैं:

1. विवेक सरन
2. अदनान अहमद
3. विवेक कुमार सिंह
4. गरिमा प्रसाद
5. सुधांशु चौहान
6. अभदेश कुमार चौधरी
7. स्वरूपमा चतुर्वेदी
8. जय कृष्ण उपाध्याय
9. सिद्धार्थ नंदन
10. कुणाल रवि सिंह
11. इंद्रजीत शुक्ला
12. सत्यवीर सिंह

इन नियुक्तियों का उद्देश्य इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य में तेजी लाना और लंबित मामलों की संख्या में कमी लाना है।
सिफारिशों को अब अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। औपचारिक अधिसूचना जारी होने के बाद इन अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है, जहां न्यायाधीशों की संख्या और लंबित मामलों की अधिकता के कारण लंबे समय से नए नियुक्तियों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

Exit mobile version