Site icon Hindi Dynamite News

‘दबंग’ के 15 साल बाद फिर गरजे अभिनव कश्यप, बोले- सलमान खान हैं अपराधी और बदतमीज

‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने उन्हें ‘गुंडा’, ‘अपराधी’ और ‘बदतमीज़’ तक बताया है। अभिनव का दावा है कि दबंग के वक्त उन्हें निर्णय प्रक्रिया से दूर रखा गया और करियर बर्बाद किया गया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
‘दबंग’ के 15 साल बाद फिर गरजे अभिनव कश्यप, बोले- सलमान खान हैं अपराधी और बदतमीज

Mumbai: फिल्म ‘दबंग’ को रिलीज हुए 15 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके निर्देशक अभिनव कश्यप अब भी इसे लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘दबंग’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से करियर की दमदार शुरुआत करने वाले अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को ‘गुंडा’, ‘क्रिमिनल’ और ‘बदतमीज इंसान’ तक कह डाला।

छिछोरे और मवाली वाली इमेज

इससे पहले भी अभिनव कई बार सलमान खान और उनके परिवार पर करियर बर्बाद करने, दबाव बनाने और मनमानी करने के आरोप लगा चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने दबंग के निर्माण के दौरान सलमान की छवि और व्यवहार पर खुलकर बात की है।अभिनव ने कहा कि, “दबंग साइन करने से पहले सलमान की छवि बेहद नकारात्मक थी। वर्ष 2008 के आसपास जब फिल्म साइन हुई थी, तब सलमान की छवि एक ऐसे शख्स की थी जो सड़कों पर महिलाओं को परेशान करता हो। ‘तेरे नाम’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों की वजह से उनका किरदार छिछोरा और मवाली टाइप का बन गया था। दबंग के लिए उन्हें अपनी इमेज बदलनी पड़ी।” उन्होंने यह भी कहा कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, वह बस स्टारडम और पावर को पसंद करते हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप के टैरिफ फैसले पर जताया गुस्सा, बोले– कीमत अमेरिकी लोग चुकाएंगे

कैसे बनी ‘दबंग’, किसने लिया फैसला?

अभिनव ने खुलासा किया कि दबंग के लिए उन्होंने पहले अरबाज खान से संपर्क किया था, जो खुद फिल्म में अभिनय करना चाहते थे। लेकिन बाद में अरबाज ने फिल्म को प्रोड्यूस करने की पेशकश की। इसके बाद अरबाज और सोहेल खान ने ही अभिनव और सलमान के बीच मुलाकात करवाई। उन्हें 10 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट दिया गया और फिल्म पर काम शुरू करने को कहा गया। सोनाक्षी सिन्हा को भी मेरे बिना पूछे ही फाइनल कर दिया गया था।

वाहन स्वामियों की हड़ताल से थमा रामनगर, जनता और पर्यटक परेशान, जानें क्या है मांगे

अनुराग कश्यप और सलमान के बीच भी विवाद

दिलचस्प बात यह है कि अभिनव के भाई और मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का भी सलमान के साथ विवाद रहा है। अनुराग को फिल्म ‘तेरे नाम’ का स्क्रीनप्ले लिखने के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने सलमान को किरदार के लिए “छाती के बाल बढ़ाने” का सुझाव दिया, जो सलमान को नागवार गुजरा और अनुराग को फिल्म से बाहर कर दिया गया।

Exit mobile version