Site icon Hindi Dynamite News

भारत सरकार में 15 अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला; दिवाकर नाथ मिश्रा; धीरेज साहू; ए. अनबरासु को मिली नई पोस्टिंग

सोमवार को भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियों और पदोन्नतियों को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दी है। पूरी लिस्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
भारत सरकार में 15 अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला; दिवाकर नाथ मिश्रा; धीरेज साहू; ए. अनबरासु को मिली नई पोस्टिंग

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने सोमवार को भारत सरकार में कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति को मंजूरी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) स्तर पर नए पदों पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि 2 अधिकारियों को उन्हीं पदों पर कार्यरत रहते हुए संयुक्त सचिव (JS) से अतिरिक्त सचिव (AS) स्तर पर पदोन्नत किया गया है।

पूरी सूची:

1. संजय रस्तोगी, IAS (OR:91) – युवा मामले एवं खेल मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार से → संस्कृति मंत्रालय में राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक नियुक्त।
2. अनिल कुमार सिंगल, IAS (AP:93) – कैडर से → राष्ट्रीय वर्षा आधारित क्षेत्र प्राधिकरण (NRAA), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त।
3. सुदीप जैन, IAS (TN:94) – नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव से → महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य सचिव नियुक्त।
4. धीरेज साहू, IAS (UP:96) – लघु किसान कृषि व्यापार संघ के प्रबंध निदेशक से → शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त।
5. ए. अनबरासु, IAS (AGMUT:96) – कैडर से → रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं अधिग्रहण के महानिदेशक (DG Acquisition) नियुक्त।
6. लव अग्रवाल, IAS (AP:96) – कैडर से → महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त (ग्यानेश भारती के स्थान पर)।
7. सुनील कुमार बर्नवाल, IAS (JH:97) – उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव से → राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ नियुक्त।
8. मनीष भारद्वाज, IAS (GJ:97) – UIDAI में उप महानिदेशक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय से → गृह मंत्रालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव नियुक्त।
9. आकाश त्रिपाठी, IAS (MP:98) – विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव से → सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (SECI), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में प्रबंध निदेशक नियुक्त।
10. ग्यानेश भारती, IAS (AGMUT:98) – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव से → निर्वाचन आयोग में उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त।
11. हिरदेश कुमार, IAS (AGMUT:99) – TRIFED के प्रबंध निदेशक, जनजातीय कार्य मंत्रालय से → गृह मंत्रालय में NATGRID के सीईओ नियुक्त।
12. दिवाकर नाथ मिश्रा, IAS (AM:2000) – कैडर से → वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त।
13. अखिल कुमार, IPS (UP:94) – कैडर से → डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में एमडी/सीईओ नियुक्त।
14. संदीप सरकार, IDAS:95 – कैडर से → कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त।
15. अनु पी. माथाई, IES:95 – कैडर से → वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त।
इन-सिटू पदोन्नतियाँ (In-situ Upgradations):
16. शांतनु, IAS (TR:97) – उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव से → उसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद पर इन-सिटू पदोन्नति।
17. पवन कुमार शर्मा, IAS (MP:99) – रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव से → उसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद पर पद पुनर्स्थापना के साथ पदोन्नति।

Exit mobile version